शहरी जलापूर्ति योजना के लिए कैबिनेट से जारी हुए करीब 61 करोड़
Advertisement
मधुपुर की बुझेगी प्यास खुशखबरी . 24 घंटे होगी पानी की आपूर्ति
शहरी जलापूर्ति योजना के लिए कैबिनेट से जारी हुए करीब 61 करोड़ मधुपुर : शहरी जलापूर्ति योजना के लिए 60 करोड़ 97 लाख 39 हजार राशि की स्वीकृति मंगलवार को रांची में हुई कैबिनेट की बैठक में मिल गयी. इसके साथ ही मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. ये […]
मधुपुर : शहरी जलापूर्ति योजना के लिए 60 करोड़ 97 लाख 39 हजार राशि की स्वीकृति मंगलवार को रांची में हुई कैबिनेट की बैठक में मिल गयी. इसके साथ ही मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. ये जानकारी प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री सह स्थानीय विधायक राज पलिवार ने दी. उन्होंने कहा कि अभी नगर पर्षद क्षेत्र की आबादी 58 हजार 548 है. सरकार ने अगले 20 वर्ष की संभावित आबादी को ध्यान में रख कर जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दी है.
कहा कि इस योजना से 13.1 एमएलडी जलापूर्ति का लक्ष्य है. शहरी जलापूर्ति का मुख्य स्रोत पतरो नदी को रखा गया है. दो स्रोतों से शहर में जलापूर्ति का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि यह योजना मधुपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इससे घर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति संभव हो पायेगी. उन्होंने कहा कि मधुपुर शहरी क्षेत्र के लिए पूर्व में 1974 में जलापूर्ति योजना पर काम चालू हुआ था. जो 1977 में चालू हुआ था. लेकिन यह योजना वर्षों से मृत प्राय थी. शहर में पानी की बहुत बड़ी समस्या थी, जो अब दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द निर्माण कार्य के लिए निविदा निकाली जायेगी. कैबिनेट से स्वीकृति के साथ ही निर्माण के लिए सभी अड़चनें समाप्त हो गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement