बाबा परिहस्त, सुनील दास, प्रदीप राय, एंकर दास, छोटू, रंधीर यादव, परमवीर यादव, बालक का चलता है गिरोह
Advertisement
18 गिरोहों के 136 वांटेड की पुलिस ने बनायी सूची
बाबा परिहस्त, सुनील दास, प्रदीप राय, एंकर दास, छोटू, रंधीर यादव, परमवीर यादव, बालक का चलता है गिरोह देवघर : जिले में सक्रिय अलग-अलग 12 गिरोह के 136 वांटेड की सूची पुलिस ने तैयार की है. इस सूची के माध्यम से काराधीन व फरार आरोपितों पर निगरानी रखी जायेगी. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार […]
देवघर : जिले में सक्रिय अलग-अलग 12 गिरोह के 136 वांटेड की सूची पुलिस ने तैयार की है. इस सूची के माध्यम से काराधीन व फरार आरोपितों पर निगरानी रखी जायेगी. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार सूची में शामिल वांटेड पर हत्या, डकैती, क्रूड ऑयल चोरी, बाइक चोरी सहित अन्य संगठित अपराध में लिप्त रहने का आरोप है. एसपी ने कहा कि जिले में बैंक लूट सरगना सुनील दास का गिरोह सक्रिय है. वहीं क्रूड ऑयल चोरी में बिहार के परमवीर यादव समेत बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी राजेश कुमार सिंह उर्फ बालक उर्फ कन्हैया, शहनवाज शेख, यूपी के विजेंद्र सिंह गिरोह को चिह्नित किया गया है.
हत्या व आर्म्स एक्ट में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र निवासी एंकर दास, नगर थाना क्षेत्र के आशीष मिश्रा, बाबा परिहस्त, सागर राउत, संतोष दास गिरोह को चिह्नित किया गया है. डकैती में अल्ताफ शेख, विक्रम मंडल, पालोजोरी थाना क्षेत्र निवासी अजय मंडल, मारगोमुडा थाना क्षेत्र निवासी रंधीर यादव को चिह्नित किया गया है. गृह चोरी में सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र निवासी नागो हाजरा के गिरोह को चिह्नित किया गया. बाइक चोरी गिरोह में चंदन दास समेत धनबाद के चंदन चौधरी गिरोह को चिह्नित किया गया. क्रूूड ऑयल चोरी में बिहार के परमवीर यादव सहित राकेश उर्फ बालक उर्फ कन्हैया, शहनवाज शेख व यूपी के विजेंद्र गिरोह की सक्रियता देवघर में है.
किस गिरोह में कौन-कौन वांटेड हैं शामिल
बाबा परिहस्त गिरोह
नगर थाना क्षेत्र निवासी राहुल मिश्रा, मोनू मिश्रा, शिवाशीष कश्यप, अंकित साह, जितेंद्र कुमार सिंह, आदर्श झा, राजन सिंह, संदीप तुरी, मनी परिहस्त, राहुल मिश्रा, सागर, मधुपुर थाना क्षेत्र निवासी नुनू यादव उर्फ रंजीत, शंभू यादव व सारठ थाना क्षेत्र निवासी संजय यादव
सुनील दास गिरोह
मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी उपेंद्र यादव, नगर थाना क्षेत्र निवासी केदार दास, साहिल उर्फ सोनू, जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी लाडला दा, कन्हैया सिंह, दीपक दास, दशरथ दास, कुंडा थाना क्षेत्र निवासी अमित दास, चंदन कुमार, जामुन यादव, राहुल कुमार सिंह
सागर राउत गिरोह
नगर थाना क्षेत्र निवासी अंकित जोशी, आशीष मिश्रा, राहुल कुमार, बंटा यादव उर्फ राजेश
अल्ताफ शेख गिरोह
नगर थाना क्षेत्र निवासी कुर्बान, इरफान सिद्दिकी, बिहार के बांका जिला निवासी योगेंद्र दास उर्फ राजीव उर्फ खोन्हा, मुंगेर निवासी राजीव कुमार शर्मा, कुंडा थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी बबलू यादव उर्फ विक्की
संतोष दास गिरोह
सारवां थाना क्षेत्र निवासी जाखा हाजरा, रोहित हाजरा, अर्जुन रवानी, मनोज हाजरा, नवल हाजरा, प्रभु हाजरा
आशीष मिश्रा गिरोह
ऋषभ केसरी, सौरभ शृंगारी, छोटू शृंगारी, विजय मठपति, विकास पलिवार, छोटू पांडेय, शुभम सिंह
प्रदीप राय गिरोह
सारठ थाना क्षेत्र निवासी रजाउल अंसारी, मुस्लित अंसारी, अफरुद्दीन अंसारी, अलताफ अंसारी, हसन अंसारी, मनीर उर्फ मनोवर, पालोजोरी थाना क्षेत्र निवासी सोएब अंसारी, दुमका जिला निवासी अनवर अंसारी, पकलू अंसारी व इमरान उर्फ जलील
एंकर दास गिरोह
गिरिडीह जिला निवासी मिस्टर अंसारी, मधुपुर थाना क्षेत्र निवासी नइम मियां, मनीरुद्दीन अंसारी, गणेश यादव, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र निवासी उस्मान मियां, जामताड़ा जिला निवासी अब्दुल रउफबिहार के गया जिला निवासी पंकज कुमार सिंह, पटना निवासी संजय यादव उर्फ गुरुजी
अजय कुमार मंडल उर्फ छोटू गिरोह
जामताड़ा जिला निवासी साकिर अंसारी उर्फ शकील अंसारी उर्फ फौजदारी, हाड़िज अंसारी उर्फ हारुण मियां, मुश्ताक शेख, चितरा थाना क्षेत्र निवासी साधु शरण मंडल, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र निवासी अशोक मंडल, संतोष मंडल, करौं थाना क्षेत्र निवासी मनोज मंडल उर्फ मधुसुदन, पालोजोरी थाना क्षेत्र निवासी महफूज अंसारी
रंधीर यादव गिरोह
धनबाद जिला निवासी संजय राम, शंकर राम उर्फ शंकर डोम, बिहार के पटना जिला निवासी रोहित कुमार सिंह उर्फ सौरभ सिंह उर्फ सागर सिंह, छोटू कुमार, कुणाल कुमार, पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला निवासी उत्तम डोम, मधुपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक यादव
विक्रम मंडल गिरोह
सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र निवासी रामदेव पासवान, बलदेव पासवान, बासुदेव पासवान, पालोजोरी थाना क्षेत्र निवासी आफताब, अनार मियां, बिहार के बेगुसराय जिला निवासी संतोष वर्णवाल उर्फ फौजी, मुंगेर जिला निवासी चंदन चौधरी उर्फ पंकज चौधरी, दुमका का इमरान उर्फ जलील अंसारी
परमवीर यादव गिरोह
बिहार के जमुई जिला निवासी शंभू सिंदूरिया, कारु मियां उर्फ मुश्ताक मियां, गोड्डा जिला निवासी संजय राय उर्फ संजय पांडा उर्फ विक्की पांडा
शहनवाज शेख गिरोह
हिरना निवासी इमरान शेख, सारवां थाना क्षेत्र निवासी बबलू राय, पंजाब प्रांत के तरनतारन निवासी श्रवण सिंह, सुखराज सिंह, हरजीत सिंह, मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा कुमार यादव, यूपी निवासी रामनाथ यादव उर्फ रातनारायण यादव, बिहार के वैशाली निवासी रामनिवास यादव, जमुई जिला निवासी गुड्डू यादव, शंभू सिंदूरिया उर्फ शंभू वर्णवाल उर्फ शंभू दास
विजेंद्र सिंह गिरोह
यूपी के मथुरा जिला निवासी उत्तम सिंह, अलीगढ़ जिला निवासी पप्पू सिंह, मैनपुरी जिला निवासी विमलेश सिंह, अवलेश सिंहरबिया सिंह, राजेश शर्मा, बिहार के जमुई जिला निवासी मेघू यादव, कारु मियां उर्फ मुस्ताक मियां
राकेश कुमार सिंह उर्फ बालक उर्फ कन्हैया गिरोह
पालोजोरी थाना क्षेत्र निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ मनोज सिंह, एनुल खां, बिहार के बांका जिला निवासी अरुण सिंह उर्फ अरुण नारायण देव, समस्तीपुर जिला निवासी कादीर
नागो उर्फ नागेश्वर हाजरा गिरोह
प्रदीप हाजरा, सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र निवासी धनेश्वर हाजरा, सीताराम पौद्दार, सारवां थाना क्षेत्र निवासी नवल हाजरा
चंदन दास गिरोह
मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी पवन दास, वसीम अंसारी, मधुपुर थाना क्षेत्र निवासी सलीम अंसारी, मंसूर अंसारी, शंभू दास, दशरथ दास, जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी विकास दास
चंदन चौधरी गिरोह
नगर थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा रजक, आकाश वर्णवाल, जामताड़ा जिला निवासी महबूब अंसारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement