Advertisement
34 वांटेड की बनी सूची
अपराध में सक्रिय आरोपिताें का डाटाबेस तैयार कर रही है पुलिस देवघर : जिले के सभी थानों की पुलिस अपराध में सक्रिय आरोपितों में का डाटाबेस तैयार करने में जुटी है. इस डाटाबेस में थानावार कांडों के डिटेल्स सहित अपराध में वांछितों के नाम, वर्तमान स्थिति, उपस्थिति, फरारी व वर्तमान गतिविधि का जिक्र रहेगा. सूची […]
अपराध में सक्रिय आरोपिताें का डाटाबेस तैयार कर रही है पुलिस
देवघर : जिले के सभी थानों की पुलिस अपराध में सक्रिय आरोपितों में का डाटाबेस तैयार करने में जुटी है. इस डाटाबेस में थानावार कांडों के डिटेल्स सहित अपराध में वांछितों के नाम, वर्तमान स्थिति, उपस्थिति, फरारी व वर्तमान गतिविधि का जिक्र रहेगा. सूची तैयार कर संबंधित थाना से अविलंब एसपी ने उपलब्ध कराने को कहा है.
डाटाबेस के माध्यम से अपराध के वांछितों पर निगरानी रखी जायेगी. इससे जिले में अपराध पर अंकुश लगेगा. वहीं अगर कहीं घटना हुई, तो पुलिस को पता करने में आसान होगा कि अपराध में किसकी संलिप्तता हुई. एसपी के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस ने हाल के दिनों में अपराध में सक्रिय 34 वांछितों की सूची तैयार की है.
उक्त सूची में फरार सन्नी भारद्वाज उर्फ सनी, चंद्रशेखर उर्फ छोटू शृंगारी, राहुल चक्रवर्ती, काराधीन आशीष मिश्रा, ज्योतिष दास, केदार दास, आशीष शर्मा, विकास पलिवार उर्फ भाकड़, सौरभ पलिवार उर्फ पांडेय बॉस, संदीप तुरी, राहुल सिंह, राघो पासवान, जमानत पर छूटे विजय मठपति, आकाश वर्णवाल, बंकू गुप्ता, राहुल कुमार राउत, ऋषभ राज उर्फ ऋषभ केसरी, अभिराज कुमार उर्फ रिशु राज, पंकज सिंह, ऋषभ, किशोरी उर्फ मिन्हाज, बाबा परिहस्त, राजन, सलामत शेख, गिरिडीह में काराधीन अकरम खान, शिबू उर्फ शिवशंकर, आदर्श, साहिल, दीपक कुमार, संतोष कुमार, पिंटू कुमार यादव, सुंदर ठाकुर व फोल्टेन का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement