देवघर : डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में इंडियन एसोसिएशन एंड माइक्रो बायोलॉजिस्ट (बेपकॉन) बिहार यूनिट के पैथोलॉजिस्ट का दो दिवसीय प्रशक्षिण शनिवार से शुरू होगा. इसमें बिहार के पैथोलॉजिस्ट को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान का मौका मिलेगा. यह जानकारी बेपकॉन के सचिव डॉ कुमार सुनील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पैथोलॉजिस्ट को सुदृढ़ बनाने के लिए एमडी डिग्रीधारकों को ही जांच करने का तकनीकी ज्ञान है, जबकि अधिकतर स्थानों पर डिग्री धारकों की संख्या कम है. वहीं टेक्नीशियन द्वारा जांच घर चलाया जा रहा है. अधिवेशन में बिहार के पैथोलॉजस्टि एकजुट होकर विचार-विमर्श करेंगे. इस अवसर पर एआइएमपी बिहार के डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ मुकेश, डॉ अली मुजफ्फर समेत अन्य मौजूद थे.