एक अभिभावक की शिकायत पर नगर थाना में एफआइआर
Advertisement
यौन शोषण कर शिक्षक बनाता था बच्चों का अश्लील वीडियो
एक अभिभावक की शिकायत पर नगर थाना में एफआइआर पूर्व में भी यौन शोषण मामले में रवि पर हो चुकी है कार्रवाई देवघर : झौसागढ़ी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ गलत हरकत कर अश्लील वीडियो बनाने वाले शिक्षक को लोगों ने पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. बाद में मामले […]
पूर्व में भी यौन शोषण मामले में रवि पर हो चुकी है कार्रवाई
देवघर : झौसागढ़ी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ गलत हरकत कर अश्लील वीडियो बनाने वाले शिक्षक को लोगों ने पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. बाद में मामले की सूचना पर नगर थाना गश्ती दल पहुंची, तो आक्रोशित लोगों ने उक्त शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया.
झौसागढ़ी कुष्ठाश्रम रोड निवासी गिरफ्तार शिक्षक रवि कुमार दास के विरुद्ध एक अभिभावक के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिस पर अन्य अभिभावकों ने भी हस्ताक्षर किया है. अभिभावकों का आरोप है कि रवि स्कूल के मासूम बच्चों का यौन शोषण करता था. उसके द्वारा इस गलत कार्य का वीडियो भी बनाया गया है. छात्रों को डराकर वह किसी से यह बात नहीं बताने को कहता था. प्राथमिकी करने वाले अभिभावक का पुत्र कक्षा तीन का छात्र है. कुछ दिनों से वह चुपचाप व उदास रहता था. मां द्वारा पूछने पर उसने बताया कि स्कूल का शिक्षक रवि 10-15 दिनों से उसके साथ गलत हरकत कर रहा है. एक दिन आरोपित शिक्षक ने उसका अप्राकृतिक यौनाचार कर वीडियो भी बनाया.
शिक्षक रवि स्कूल की मालकिन अर्चना भट्टाचार्य का भाई है, जो अविवाहित है. यह भी पता चला कि स्कूल के अन्य मासूम बच्चे-बच्चियों के साथ उसने ऐसा कृत्य किया है. मामले की जानकारी किसी को नहीं देने के लिये वह छात्रों को धमकी भी देता था. इस संबंध में शिक्षक रवि से अन्य अभिभावकों के साथ पूछने गया. वहां रवि व उसके बड़े भाई राजू दास ने सभी को धमकी देते हुए उल्टा केस में फंसाने की धमकी दी. ऐसे मामलों में रवि पूर्व में भी एक बार जेल जा चुका है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement