19 करोड़ की लागत से किया गया स्टेडियम निर्माण
Advertisement
हैंडअोवर-टेकअोवर के बीच फंसा कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का उद्घाटन
19 करोड़ की लागत से किया गया स्टेडियम निर्माण वाटर पंंप मशीन आने के बद ही कनेक्टिविटी होगी चालू देवघर : कुमैठा स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन कर तैयार हो गया है. लेकिन, इसका उद्घाटन हैंडअोवर अौर टेकअोवर के पेच में फंस गया है. काॅम्प्लेक्स बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी खरमास के बाद हैंडअोवर करना चाहती […]
वाटर पंंप मशीन आने के बद ही कनेक्टिविटी होगी चालू
देवघर : कुमैठा स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन कर तैयार हो गया है. लेकिन, इसका उद्घाटन हैंडअोवर अौर टेकअोवर के पेच में फंस गया है. काॅम्प्लेक्स बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी खरमास के बाद हैंडअोवर करना चाहती है, मगर टेकअोवर करने वाला विभाग तकनीकी अड़चनों का हवाला देकर पीछे हट रहा है. काॅम्प्लेक्स के अंदर बने स्वीमिंग पुल में वाटर कनेक्टिविटी का मसला इसकी मूल वजह मानी जा रही है. विभागीय पदाधिकारियों की अोर से वाटर पंप की मशीन आने के बाद ही कनेक्टिविटी कर चालू करने का निर्देश दिया है. इसके लिए 14 जनवरी से पहले का समय भी निर्धारित किया गया है. वैसे भी मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी अपने निर्धारित समय से पीछे चल रही है.
विभागीय सूत्रों की मानें तो खरमास के बाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग डिवीजन को सौंप दिया जायेगा. इसके बाद स्टेडियम का विधिवत उदघाटन होगा. जहां राज्यस्तरीय खेलों का आयोजन किया जायेगा. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक साथ कई खेलों का आयोजन किया जा सकता है. साथ ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इससे युवाओं में खेल का माहौल बनेगा.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य लगभग 19 करोड़ की लागत से किया गया है. जिसमें खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधा मिलेगी. यह संताल परगना का एक मात्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स होगा. जहां एक साथ कई सारे खेल आयोजित किये जा सकेंगे.
स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए खेल के साथ घुमने व सांस्कृतिक लुफ्त उठाने के लिए आर्ट कल्चर भवन की भी व्यवस्था की गयी है. दूसरी अोर हजारों खेलप्रेमी एक साथ कई इवेंट देख सकेंगे.
कहते हैं आइपीसी के निदेशक
कुमैठा स्पोर्टस काॅम्प्लेक्स का काम पूरा हो चुका है. अंदर में छिटपुट कुछ काम शेष है. 14 जनवरी के बाद स्पोर्टस काॅम्प्लेक्स को बिल्डिंग डिवीजन को हैंडअोवर कर दिया जायेगा. उसके बाद विभाग की अोर से विधिवत उदघाटन कराया जायेगा.
जितेश राजपाल, निदेशक, आइपीसी
कहते हैं विभागीय पदाधिकारी
मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स के अंदर स्वीमिंग पुल का भी निर्माण किया गया है. मगर, स्वीमिंग पुल के वाटर सिस्टम में टेक्निकल समस्या है. उसे दूर करने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को 15 जनवरी से पहले का अल्टीमेटम दिया गया है. ताकि टेकअोवर के बाद उसका विधिवत उदघाटन कराया जा सके.
रामविलास सिंह, सहायक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement