सारठ : परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बंध्याकरण ऑपरेशन के मामले में सारठ सीएचसी लक्ष्य से काफी पीछे है. जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य 800 है, जबकि दिसंबर 17 तक मात्र 147 महिलाओं का ही बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया है.
Advertisement
बंध्याकरण ऑपरेशन में सारठ सीएचसी फिसड्डी
सारठ : परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बंध्याकरण ऑपरेशन के मामले में सारठ सीएचसी लक्ष्य से काफी पीछे है. जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य 800 है, जबकि दिसंबर 17 तक मात्र 147 महिलाओं का ही बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया है. सीएचसी में महिला सर्जन नहीं होने के कारण करौं […]
सीएचसी में महिला सर्जन नहीं होने के कारण करौं सीएचसी की डॉ आशा से सहयोग लिया जाता है. जानकारी के अनुसार गांवों में परिवार नियोजन कार्यक्रम का सही प्रचार नहीं कराने के कारण पिछले दो वर्षों से लक्ष्य से पिछड़ जाता है.
पिछले वर्ष भी लक्ष्य 800 था जबकि 566 महिलाओं का ही बंध्याकरण कराया गया था. सीएचसी की ओर से परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को 1400 रुपये व सहिया को 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
कहते हैं सीएचसी प्रभारी
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बंध्याकरण के लिए हर शुक्रवार को कैंप होता है. हम लक्ष्य पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कैंप को अब सप्ताह में दो या तीन दिन किया जायेगा. सभी सहिया को निर्देशित किया गया है कि हर हाल में मार्च 2017 तक लक्ष्य पूरा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement