22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को मिला आगे बढ़ने का मंच

कार्यक्रम. जलसार पार्क में छठा देवघर चिल्ड्रेन फेस्टिवल शुरू किड्स, सीनियर-जूनियर तीनों वर्गों में होगी प्रतियोगिताएं सात दिनों तक चलेगा फेस्टिवल देवघर : जलसार चिल्ड्रेन पार्क में सात दिवसीय छठा देवघर चिल्ड्रेन फेस्टिवल साेमवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, मुख्य अतिथि विधायक नारायण दास, उप महापौर नीतु देवी, पार्षद गुलाब मिश्र, […]

कार्यक्रम. जलसार पार्क में छठा देवघर चिल्ड्रेन फेस्टिवल शुरू

किड्स, सीनियर-जूनियर तीनों वर्गों में होगी प्रतियोगिताएं
सात दिनों तक चलेगा फेस्टिवल
देवघर : जलसार चिल्ड्रेन पार्क में सात दिवसीय छठा देवघर चिल्ड्रेन फेस्टिवल साेमवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, मुख्य अतिथि विधायक नारायण दास, उप महापौर नीतु देवी, पार्षद गुलाब मिश्र, शैलजा देवी, माया देवी, मधुपुर चेयरमैन संजय यादव, मनोज सिंह, पत्रकार संजय मिश्रा व प्रभात खबर के यूनिट हेड बादल गोराईं ने दीप प्रज्वलित कर किया. बच्चों ने नृत्य, गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
फेस्टिवल के बारे में राजीव सिंह ने बताया कि किड्स, सीनियर, जूनियर वर्ग में सात दिनों तक पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, म्यूजिकल चेयर, फेशन शो, अंताक्षरी, देवघर के ड्रामेबाज, बेलून फोड़ो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मंच संचालन रोशन मिश्रा ने, स्वागत भाषण प्रभात मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन राजीव सिंह ने किया. इस अवसर पर अजीत केशरी, गुंजन कुमार, नरेंद्र पंजियारा, पावन रॉय, आशीष कुमार, श्वेता शर्मा, मौसमी, मनोज आर्यन, वीरेंद्र मोहन, विनोद वर्मा, महेश कुमार, संजय चक्रवर्ती, बम भोला झा, विक्रम शेखावत, संजीव परिहस्त आदि ने थे.
क्या रहा खास
स्वस्तिका श्री व अंबिका श्री का कंठस्थ दुर्गा सप्तशती पाठ
सुजाता का बांग्ला गीत पर नृत्य
कृतिका राज का बेहतरीन नृत्य
रीता व तपोदिता का बांग्ला गाना पर नृत्य
क्या कहा अतिथियों ने
शहर के विकास के लिए जलसार से लेकर छत्तीसी तक सड़क निर्माण किया जायेगा. इसमें कुछ मकान टूटेंगे. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सभी शहरवासी सहयोग करें. उन्होंने निगम से भी लंबे प्लान पर काम करने की सलाह दी. क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसरोवर नहीं सुखने का दावा किया. इसकी गहराई बढ़ायी जायेगी. लोगों के डिमांड पर फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को लेकर दिल्ली में संबंधित लोगों से बात की जायेगी.
– निशिकांत दुबे, सांसद
देवघर आने वाले समय में प्रांत का सबसे उत्कृष्ट शहर बनेगा. हमें धैर्य रखने की जरूरत है. देवघर संस्कार की नगरी है. लोगों में समर्पण, त्याग व जोहरी नजर है. यहां के बच्चों में प्रतिभा है. सांसद के प्रयास से लगातार विकास हो रहा है. अंत में नव वर्ष की बधाई के साथ बातों को विराम दिया.
नारायण दास, विधायक
देवघर के बच्चे प्रतिभा के धनी हैं. दो बच्चों को बिना धर्मग्रंथ के दुर्गा सप्तशती पाठ व शिव चालीसा पढ़ते देख मन प्रसन्न हो गया. कई बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. यह मंच बच्चों के आगे बढ़ने का रास्ता है. बच्चे निश्चित रूप से आगे चल कर अपने अभिभावक, शहर व देश का नाम रोशन करेंगे.
-नीतू देवी, उपमहापौर
देवघर के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इनकी प्रतिभा को उभारने की जरूरत है. बच्चों के बचपन रहने दें. उसे बुजुर्ग नहीं बनायें. सांसद से मांग है कि देवघर चिल्ड्रेन फेस्टिवल के साथ-साथ चाइल्ड फिल्म फेस्टिवल करायें.
संजय मिश्रा, पत्रकार
56 दिनों में दंडवत सुल्तानगंज से बाबाधाम पहुंचे बुजुर्ग निरंजन
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel