देवघर : नगर थानांतर्गत बेलाबगान मुहल्ले में किराये पर रह रहे एक युवक आदित्य शिवम उर्फ टुल्लू (17) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआइ रामानुज सिंह, एसके वाजपेयी व उमेश पांडेय सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक आदित्य शिवम बिहार अंतर्गत जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव का रहनेवाला है.
यहां वह मां व बहन के साथ रह रहा था. कमरे की दीवार में लगी मोटी कील में दुपट्टे का फंदा बनाकर वह झूल गया. उसकी मां अंजू पांडेय ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि सुबह आदित्य को जगाने के लिए उसने दरवाजा पीटा, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. अन्य लोगों ने भी दरवाजा पीटा, बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो सभी ने मिल कर दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद अंदर उसे दीवार में लगी कील में दुपट्टे के फंदे पर झूलते हुए देखा. लोगों ने मिल कर आदित्य को फंदे से उतारा, तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है.