िनर्णय. बीएन झा रोड से छत्तीसी तक नाला की मापी में मिला अतिक्रमण
Advertisement
नाला पर बने 25 मकान टूटेंगे
िनर्णय. बीएन झा रोड से छत्तीसी तक नाला की मापी में मिला अतिक्रमण 27 करोड़ की लागत से बीएन झा रोड से छत्तीसी तक बनेगा जोरिया पर सड़क देवघर : करीब 27 करोड़ की लागत से बीएन झा रोड से छत्तीसी तक जोरिया (नाला) पर बनने वाली सड़क व नाला की मापी भू-अर्जन विभाग से […]
27 करोड़ की लागत से बीएन झा रोड से छत्तीसी तक बनेगा जोरिया
पर सड़क
देवघर : करीब 27 करोड़ की लागत से बीएन झा रोड से छत्तीसी तक जोरिया (नाला) पर बनने वाली सड़क व नाला की मापी भू-अर्जन विभाग से पूरी कर ली है. कई दिनों तक चली मापी में अधिकांश जगहाें पर जोरिया की जमीन पर अतिक्रमण पाया गया है. मापी में लगभग 25 ऐसे मकान चिन्हित किये गये हैं, जिसे जोरिया की जमीन को अतिक्रमण कर बना दिया गया है. मापी करने वाली टीम ने ऐसो मकानों को रंग से चिन्हित भी कर दिया है.
अधिकांश अतिक्रमण बिलासी पुल से छत्तीसी बांध के समीप पायी गयी है. इस एरिया में तो कई लोगों ने 20 से 25 फीट तक जोरिया की जमीन पर दीवार खड़ी कर दी है. अब पीडब्ल्यूडी चिन्हित मकानों की सूची जिला प्रशासन काे भेजेगी. प्रशासन द्वारा सूचित किये जाने के बाद अतिक्रमित मकानों को तोड़ा जायेगा. पीडब्ल्यूडी दिसंबर माह से बीएन झा रोड से छत्तीसी तक सड़क व नाला का निर्माण कार्य चालू करेगी.
10 मीटर चौड़ी बनेगी सड़क
बीएन झा रोड से यह नाला व सड़क बमबम बाबा पथ व हरिहरबाड़ी होते हुए बिलासी पुलिया क्राॅस कर छत्तीसी व रामपुर पानी टंकी के समीप सर्कुलर रोड से जुड़ जायेगी. करीब चार किलोमीटर लंबे नाला के ऊपर सड़क बनेगी. यह सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी. विभाग ने दो फेज में इस सड़क का टेंडर निकाला है.
शहर की बढ़ेगी खूबसूरती, मिलेगा रोजगार
शहर के बीच में यह सड़क काफी सुंदर बनाने की योजना है. सड़क किनारे बैठने की सुविधा होगी व पौध लगाये जायेंगे. मॉर्निंग वॉक के लिए फ्लैंक तैयार होंगे. अभी गंदा नाला का रूप ले चुकी जोरिया पर जब सड़क बन जायेगी, तो दोनों तरफ दुकानें खुलने से रोजगार के साधन बढ़ जायेंगे. नाला में गंदगी फेंकने की संभावना भी खत्म हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement