एक आरोपित कमरे में सो रही दो महिलाओं का आभूषण खोलने लगा, तभी उनलोगों की नींद खुली और हल्ला मचाया. इस दौरान एक आरोपित फरार हो गया, जबकि दूसरे को उनलोगों ने पकड़ लिया. गृहस्वामी की मानें तो आरोपितों ने उसके घर से तीन मोबाइल, तीन बिछिया, एक झुमका, तीन हैंड बैग, नगद 420 रुपये व एक ट्राॅली बैग की चोरी की.
बाद में उपेंद्र की निशानदेही पर नगर पुलिस ने जसीडीह के एक सड़क किनारे ढाबा में छापेमारी कर उसके दूसरे साथी सिमुलतल्ला निवासी सुमन को भी पकड़ लिया. इस संबंध में नगर थाना में अनिल के आवेदन पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस ने बताया कि वर्ष 2009 में महादेव पैलेस होटल में ठहरे यात्री के कमरे से उपेंद्र ने चोरी की थी. बाद में उस मामले में पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था.