देवघर : शनिवार देर रात मंडल कारा में छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम का नेतृत्व संयुक्त रूप से एसडीओ राम निवास यादव व एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय कर रहे थे. छापेमारी टीम में कई पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिसकर्मी शामिल थे. छापेमारी के लिए अलग-अलग सात टीम बनायी गयी थी, जिसमें कुल सात दर्जन से अधिक पुलिस व प्रशासनिक कर्मी शामिल थे. छापेमारी रात 12:30 बजे शुरू की गयी, जो देर रात दो बजे तक चली.
एसडीओ ने बताया कि गृह-कारा विभाग के निर्देश पर रूटीन छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में डीटीओ प्रेमलता मुर्मू, देवघर बीडीओ रजनीश कुमार, देवीपुर बीडीओ कौशल कुमार, सीओ मोहनपुर राकेश तिवारी, देवीपुर सीओ राजीव कुमार, सारवां बीडीओ विजय कुमार, गोपनीय प्रभारी देवलाल उरांव, जेल अधीक्षक कुमार चन्द्रशेखर,
जेलर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी एसके महतो, सदर इंस्पेक्टर तीन झा, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआई कैलाश कुमार, महिला थाना प्रभारी अरुण पटेल, एएसआइ एस के वाजपेयी, धननजय कुमार सिंह, भोला यादव, पीएन पाल, मदन चौधरी, रामानुज सिंह, उमारानी पाल के अलावा पुलिस लाइन व जैप जवान काफी संख्या में शामिल थे.