देवघर : अनुमंडल पदाधिकारी राम निवास यादव ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि शहरी क्षेत्र के गैस आपूर्ति करने वाले वेंडर उपभोक्ताअों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं. यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि गैस आपूर्ति से संबंधित प्रक्रियाअों का संचालन जिला आपूर्ति विभाग करता है, बावजूद उपभोक्ता यदि अनुमंडल कार्यालय में वेंडर द्वारा सिलिंडर के साथ अधिक वसूली की लिखित शिकायत करते हैं, तो संबंधित गैस एजेंसी व वेंडर के खिलाफ पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
एसडीअो को है शिकायत का इंतजार
देवघर : अनुमंडल पदाधिकारी राम निवास यादव ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि शहरी क्षेत्र के गैस आपूर्ति करने वाले वेंडर उपभोक्ताअों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं. यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि गैस आपूर्ति से संबंधित प्रक्रियाअों का संचालन जिला आपूर्ति विभाग करता है, बावजूद उपभोक्ता […]
शुक्रवार को भी गैस उपभोक्ताओं ने की शिकायत
‘रसोई गैस वेंडर 40 रुपये ज्यादा लेता है.’
– अनिल कुमार
उपभोक्ता संख्या 3181, शिवम गैस
‘गोदाम से गैस उठाता हूं. पर्ची पर लिखा मूल्य से 10 से 20 रुपये अधिक लेता है. अतिरिक्त पैसा नहीं देने पर गैस देने में विलंब करता है.’
– उपभोक्ता संख्या 63185075, भारत गैस डाबरग्राम
‘रसोई गैस आपूर्ति के नाम पर शनिवार को 50 रुपये ज्यादा लिया गया.’
– उपभोक्ता संख्या 9550, तारा इंटरप्राइजेज
‘वेंडर निर्धारित दर से 40 से 50 रुपये ज्यादा लेता है. रसोई गैस लेने के लिए मजबूरी में अतिरिक्त पैसा देना पड़ता है.’
– अविनाश कुमार
उपभोक्ता संख्या 62117869, मॉडर्न गैस
‘रसोई गैस की होम डिलेवरी के नाम पर चालीस रुपये ज्यादा लिया जाता है.’
– संजीत साह
उपभोक्ता संख्या k-22025,
बासुकीनाथ इंडियन गैस एजेंसी मधुपुर
‘घर हो या ऑफिस हर जगह रसोई गैस देने के नाम पर तीस रुपये अधिक लिया जाता है.’
– अंजू देवी
उपभोक्ता संख्या 72329195, ओम भारत गैस एजेंसी
‘गैस आपूर्ति के नाम पर रसीद पर अंकित मूल्य से पचास रुपये ज्यादा लिया जाता है.’
– श्रवण कुमार
उपभोक्ता संख्या 6525, मॉडर्न इंटरप्राइजेज
‘घर पर दो कनेक्शन है. रसोई गैस आपूर्ति के नाम पर पचास रुपये ज्यादा लिया जाता है.’
– राजेश कुमार गुप्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement