देवघर : अखिल भारतीय पासी समाज की बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार महथा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जटाही गांव के ब्रह्मदेव महथा के साथ बीते 29 नवंबर को हुई घटना पर चर्चा की गयी. कहा कि ब्रह्मदेव महथा की साजिश के तहत बाइक से रौंद कर हत्या की गयी है. मृतक ब्रह्मदेव महथा को हील मैक्स हॉस्पीटल अजय तुरी ने नहीं बल्कि जटाही मुहल्ला का लड़का अमित महथा व शिबु महथा ने लाया था. कुछ लोगों ने गलत सूचना देकर कह दिया था कि अजय तुरी ने अस्पताल लाया था.
बैठक में इस बात को सर्वसम्मति से भ्रामक बताया. हील मैक्स में चिकित्सक ने सदर अस्पताल लाने की सलाह दी, तो ब्रह्मदेव की मां लक्खी देवी व उनकी चाची बेबी देवी ने मुहल्ले के ऑटो की मदद से देवघर सदर अस्पताल लाया था. बैठक में सुशील महथा, पवन महथा, सुनील महथा, हेमावती देवी, मनोज कुमार चौधरी, दिवकार महथा, अजय कुमार, बेबी देवी, अशोक महथा, लक्खी देवी, मालती देवी, गोराचंद महथा, पंकज महथा आदि थे.