Advertisement
प्रतिस्पर्धा से बढ़ता है हुनर : वीसी
देवघर : इंडोर स्टेडियम में इंटर कॉलेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन कुलपति डॉ मनोरंजन सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए वीसी ने कहा कि वर्तमान में विवि में तेजी से विकास हो रहा है. हाल में नैक की टीम ने एएस कॉलेज को बी-ग्रेड प्रदान किया है. अब कॉलेज […]
देवघर : इंडोर स्टेडियम में इंटर कॉलेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन कुलपति डॉ मनोरंजन सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए वीसी ने कहा कि वर्तमान में विवि में तेजी से विकास हो रहा है. हाल में नैक की टीम ने एएस कॉलेज को बी-ग्रेड प्रदान किया है.
अब कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों को सोच बदलने की जरूरत है. विवि के स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने सालभर का स्पोर्ट्स कैलेंडर तैयार किया है. उसी आधार पर सभी कॉलेजों को अलग-अलग टूर्नामेंट आयोजित करने का अवसर दिया गया है. एएस कॉलेज को इंटर कॉलेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट कराने का अवसर मिला है. खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से हुनर बढ़ता है. इसी प्रकार से विवि में आर्ट एंड कल्चर बोर्ड का भी गठन हुआ है, जो 10 जनवरी को विवि के दिग्घी कैंपस में बिग फेस्टिवल आयोजित करेगी. उसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है.
विवि के छात्रों को नौकरी मांगने की नहीं पड़ेगी जरूरत
वीसी ने कहा कि पिछले छह माह में विवि में 36 परीक्षाएं आयोजित कर नियमित सत्र संचालित करने का प्रयास किया गया है. अब चार-छह माह में 2017 के बच्चे पास कर जायेंगा. इसके लिए दुर्गापूजा व गर्मी छुट्टियां काटी गयी. बेहतरी की उम्मीदें बढ़ी है. एकेडमिक काउंसिल से सभी कॉलेजों में जॉब अोरिएंटेड बहुत सारे कोर्स शुरू किये गये हैं. ऐसे में यहां के छात्र-छात्राअों को किसी के पास नौकरी मांगने के लिए नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वे अपना व्यवसाय कर बेहतर रोजगार कर सकेंगे. चीजें बदल रही है, अब छात्रों का पलायन रुकेगा. इस अवसर पर विवि के सीसीडीसी शंभुनाथ मिश्रा, डीएसडबल्यू डॉ जीजी गांगुली व एएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ फणीभूषण यादव, प्रोफेसर देवेंद्र मंडल आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संयोजन कॉलेज की क्रीड़ा शिक्षक भारती प्रसाद व प्रो नंदन द्विवेदी ने किया. निर्णायक मंडल में धर्मेंद्र देव, राजेंद्र व अन्य थे.
एएस कॉलेज बना अोवरअॉल चैंपियन
टूर्नामेंट के एकल व युगल पुरुष वर्ग में एएस कॉलेज विजेता व देवघर कॉलेज की टीम उपविजेता रही. वहीं महिला वर्ग में एएस कॉलेज विजेता बनी. ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी एएस कॉलेज को मिला. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में अंकित, मृत्युंजय, आकाश, सूरज, सिमरन, शिवम, प्रगति, कल्पना, अनामिका, कुंदन, सौरभ, पिंटु, नीरज, अभिषेक शामिल थे. अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ फणीभूषण यादव ने विजेताअों को पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement