Advertisement
प्रभात खबर अॉल झारखंड क्विज, एसकेपी विद्या विहार में हुई परीक्षा, दूसरे दिन 99 बच्चों के जवाब सीलबंद
देवघर:प्रभात खबर की ऑल झारखंड क्विज प्रतियोगिता के दूसरे दिन बंपास टाउन स्थित एसकेपी विद्या विहार में 99 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बच्चों ने प्रभात खबर द्वारा दिये गये प्रश्न पत्र को पहले तो बारीकी से पढ़ा और पूरी तन्मयता से जवाब दिया. इन बच्चों के ज्ञान की प्रतिभा सिलबंद हो गया है. वहीं क्विज […]
देवघर:प्रभात खबर की ऑल झारखंड क्विज प्रतियोगिता के दूसरे दिन बंपास टाउन स्थित एसकेपी विद्या विहार में 99 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बच्चों ने प्रभात खबर द्वारा दिये गये प्रश्न पत्र को पहले तो बारीकी से पढ़ा और पूरी तन्मयता से जवाब दिया. इन बच्चों के ज्ञान की प्रतिभा सिलबंद हो गया है.
वहीं क्विज के तीसरे दिन शुक्रवार को देवघर के छह स्कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. शुक्रवार को जहां प्रतियोगिता होगी, उसमें माउंट लिटेरा जी स्कूल-रिखिया, देवसंघ नेशनल स्कूल, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, जसीडीह पब्लिक स्कूल, ब्लू बेल्स स्कूल व सनराइज द्वारिका के बच्चे शामिल होंगे.
24 जिलों के 150 से अधिक स्कूलों में हो रहा आयोजन : इस बार की परीक्षा का नाम ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कांटेस्ट (सीजन-2) रखा गया है. यह प्रतियोगिता चार चरण में आयोजित की जायेगी. राज्य के सभी 24 जिलों में 150 से ज्यादा स्कूलों व कॉलेजों में इसका आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का आयोजन रांची में किया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया जायेगा. पहला ग्रुप में कक्षा आठ से दसवीं एवं दूसरे ग्रुप में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी शामिल होंगे. स्कूल विजेताओं को स्कूल चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.
आज जहां होगा क्विज
माउंट लिटेरा जी स्कूल, रिखिया देवघर, सुबह 10:30 बजे
देव संघ नेशनल स्कूल, देवघर सुबह 11:15 बजे
रामकृष्ण विवेकानन्द विद्यामंदिर, जसीडीह सुबह 11:30 बजे
जसीडीह पब्लिक स्कूल, जसीडीह सुबह 11:30 बजे
ब्लू बेल्स स्कूल, देवघर दोपहर 12:00 बजे
सनराइज द्वारिका +२ स्कूल, देवघर दोपहर 1:00 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement