Advertisement
साइबर ठगों की तलाश में बांक समेत कई गांव में छापेमारी
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक समेत घोरमारा, कोठिया जनाकी, बाराकोला, कटवन व मोहनाकनली गांव में पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में छापेमारी की. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी दीपक कुमार ने किया. पुलिस बांक में गौतम मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. वहीं भूदेव मांझी की तलाश में कई लोगों से […]
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक समेत घोरमारा, कोठिया जनाकी, बाराकोला, कटवन व मोहनाकनली गांव में पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में छापेमारी की. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी दीपक कुमार ने किया. पुलिस बांक में गौतम मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. वहीं भूदेव मांझी की तलाश में कई लोगों से पूछताछ की गयी. दोनों पुलिस के पकड़ में नहीं आये. गौतम मंडल पर नगर थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज है.
पुलिस को घोरमारा ऊपर टोला में भी सुमन, अजय, बाराकोला के वीरा मोहली, मोहना कनाली के जियाउल अंसारी समेत घोरमारा नीचे टोला के एक साइबर ठग की तलाश है, जिनका तार आमगाछी गांव के साइबर ठगों से जुड़ा है. इन सभी के बारे में कई लोगों से पुलिस जानकारी हासिल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement