21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार को रद्द रही अप पूर्वा व डाउन तूफान एक्सप्रेस

जसीडीह : हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेलखंड में जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली अप पूर्वा सुपरफास्ट व डाउन तूफान एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रही. जबकि शुक्रवार की 03501 जसीडीह-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 घंटे विलंब से चली. इसके अलावा डाउन व अप की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना […]

जसीडीह : हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेलखंड में जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली अप पूर्वा सुपरफास्ट व डाउन तूफान एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रही. जबकि शुक्रवार की 03501 जसीडीह-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 घंटे विलंब से चली. इसके अलावा डाउन व अप की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ट्रेनों के रद्द होने व विलंब से चलने का कारण उत्तर भारत में घना कोहरा बताया जा रहा है. विलंब से चलने वाली डाउन की ट्रेनों में 12332 हिमगिरी सुपरफास्ट 10 घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, 13006 पंजाब मेल साढ़े आठ घंटे, 12318 अकालतख्त सुपरफास्ट पांच घंटे, 12334 विभूति सुपरफास्ट तीन घंटे, 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे, 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस दो घंटे व 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से चली. वही अप की ट्रेनों में 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस चार घंटे, 13007 तूफान एक्सप्रेस दो घंटे, 53131 सियालदह- मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर एक घंटा, 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर एक घंटा, 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस एक घंटा व 73539 अंडाल-बांका पैसेंजर डेढ़ घंटे विलंब से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें