देवघरः एसपी राकेश बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिले में 1208 बूथ हैं. कोई भी बूथ बिना फोर्स के नहीं रहेगा. इसलिए मतदाता निर्भीक हो मतदान करें.मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को सेक्टर व जोन में बांटा गया है.
इसके अलावा 11 सुपर जोन में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. विधि व्यवस्था के लिए दो नियंत्रण कक्ष एक देवघर और दूसरा मधुपुर में बनाया गया है. बार्डर और नक्सल प्रभावित इलाकों में किसी भी स्थिति से निबटने के लिए चार कंपनी झारखंड जगुआर (एसाल्ट ग्रुप) के जवान हैं. बोर्डर सिलींग होगी. 20 चेकपोस्ट बार्डर एरिया में बने हैं. वहीं 204 पेट्रोलिंग पार्टी बनी है जिसमें 800 पुलिस बल व अफसरों की प्रतिनियुक्ति रहेगी.