मधुपुर : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सामुहिक अवकाश पर चले जाने के कारण इसका असर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय में दिखने लगा है. विदित हो कि हजारीबाग के बरकट्टा में निगरानी विभाग द्वारा अंचलाधिकारी को उनके आवास पर घूस लेते गिरफ्तार करने के मामले को लेकर झारखंड प्रशासनिक सेवा अधिकारियों ने घटना के विरोध में चार दिनों तक सामूहिक अवकाश पर चले गये है. अवकाश पर चले जाने के कारण प्रखंड व अचंल कार्यालय में इसका प्रभाव देखने को मिला.
दूरदराज आये महिला, पुरुष ग्रामीण में कार्यालय में भटकते नजर आये. कार्यालय में अराजपत्रित कर्मचारी मौजूद थे. लेकिन किसी कार्य नहीं हुआ. लोग मायूस होकर लौट गये. इधर सीओ संतोष कुमार सिंह को नगर पर्षद का कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिलने के कारण नगर पर्षद का कार्य भी प्रभावित रहा. प्रखंड में लोगों को जाति, आय, चरित्र व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी अगले 20 नवंबर तक अवकाश पर रहेंगे.