दरअसल ग्रीड से पावर कम मिलने के कारण बिजली आपूर्ति में समस्या खड़ी हो गयी है. बार-बार बिजली कटने को लेकर उपभोक्ताओं ने विभागीय पदाधिकारियोें को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्थिति में सुधार हुआ.
Advertisement
देवघर को चाहिए 75 मेगावाट, मिल रही 45 मेगावाट बिजली, बार-बार बिजली कटने से परेशानी
देवघर : सर्दी के मौसम में भी शहरवासियों को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है. ऊपर से घंटे भर में तीन से चार बार होने वाली ट्रिपिंग के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रविवार को तो हद हो गयी, जब शाम सात बजे से नौ बजे के बीच बैजनाथपुर, मोहनपुर […]
देवघर : सर्दी के मौसम में भी शहरवासियों को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है. ऊपर से घंटे भर में तीन से चार बार होने वाली ट्रिपिंग के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रविवार को तो हद हो गयी, जब शाम सात बजे से नौ बजे के बीच बैजनाथपुर, मोहनपुर फीडर क्षेत्र में पांच से छह दफा ट्रिपिंग हुई. इस कारण कई लोगों के मोबाइल चार्जर समेत अन्य उपकरण खराब हो गये.
कम मिल रही बिजली: शहर में समुचित बिजली आपूर्ति के लिए 70 से 75 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, मगर दो दिनों से 40-45 मेगावाट ही बिजली ग्रीड से पावर सब स्टेशन को मिल रही है. बिजली कम मिलने के कारण शहरी क्षेत्र में लगातार ट्रिपिंग की समस्या खड़ी हो गयी है. विभाग की मानें, तो 24 घंटे के बाद ही स्थिति सुधार होने की संभावना है.
कहते हैं एइ
ग्रिड से देवघर को पावर कम मिल रहा है. इस कारण रोटेशन पर फीडर वाइज उपभोक्ताअों को बिजली दी जा रही है. पावर कम रहने के बीच फीडर में लाइन चालू कर देने से बार-बार ट्रिप कर जा रहा है. समस्या कब दूर होगी यह ग्रीड के वरीय पदाधिकारी ही बता सकेंगे. फिलहाल कम पावर में उपभोक्ताअों को बिजली मुहैया करायी जा रही है.
शेखर सुमन, एइ, विद्युत अवर प्रमंडल, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement