पलिवार ने शनिवार को करौं प्रखंड की जयंती नदी के जमडाबर घाट पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, गुजरात व कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी. भलगढा गांव में आइटीआइ व विद्युत सब स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जल्द ही वहां कार्य का शुभारंभ होगा.
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ललन सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष पांडेय, सचिन राय, दिलीप यादव, अजीत रवानी, राम भोक्ता, महेश सिंह, हृदय नारायण राय, नित्यानंद यादव, पवन मंडल, संजय गुप्ता, राहुल चौधरी, अशोक झा, परमानंद साह, कृष्ण देव भैया, किशोर राय, गौतम झा, मनोज सिंह, नवल किशोर राय आदि लोग मौजूद थे. पलिवार ने शनिवार को करौं प्रखंड की जयंती नदी के जमडाबर घाट पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, गुजरात व कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी. भलगढा गांव में आइटीआइ व विद्युत सब स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जल्द ही वहां कार्य का शुभारंभ होगा.