मधुपुर : पदाधिकारी नंद किशोर लाल के निर्देश पर सीओ सह नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, पंचमंदिर रोड, थाना रोड, हाजी गली, नगरपालिका रोड आदि प्रमुख सड़को पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की मौजूदगी में सड़क किनारे अवैध रूप से लगाये गयी दुकानों, ठेले आदि को हटाया गया. वहीं कई दुकानों के ऊपर लगाये गये छज्जे को जेसीबी मशीन से हटाया गया.
अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी ने कई अतिक्रमणकारी दुकानदारों को हिदायत देते हुए दोबारा दुकान लगाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. सबसे अधिक अतिक्रमण रामचंद्र बाजार हटिया रोड व स्टेशन रोड में था. जिसे हटाने में घंटों लगे. स्टेशन रोड से अतिक्रमण को हटाने के दौरान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पी जानी, जेपी यादव आदि ने भी सहयोग किया. मौके पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ रंजन झा, नप के सहायक अभियंता कृपा शंकर, कनीय अभियंता दिलीप कुमार, मधुपुर थाना के एसआइ उमेश कुमार दुबे, राजू उरांव, सौकत खान, दिनेश कुमार के अलावा नगर पर्षद कर्मी रामचंद्र राम, राजेंद्र चौबे आदि मौजूद थे.