Advertisement
न्याय पाने के सभी लोग हकदार पीएलवी देंगे जागरुकता संदेश
देवघर: न्याय पाने के हकदार सभी हैं. कोई भी नागरिक न्याय से वंचित नहीं रहे, इसके लिए पारा लीगल वोलेंटीयर व टीम के पैनल अधिवक्ता डोर-टू-डोर जायेंगे व कानूनी तौर पर जागरूकता का संदेश देंगे. नालसा व झालसा का अभियान है जो डालसा जन-जन तक ले जा रही है. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र […]
देवघर: न्याय पाने के हकदार सभी हैं. कोई भी नागरिक न्याय से वंचित नहीं रहे, इसके लिए पारा लीगल वोलेंटीयर व टीम के पैनल अधिवक्ता डोर-टू-डोर जायेंगे व कानूनी तौर पर जागरूकता का संदेश देंगे. नालसा व झालसा का अभियान है जो डालसा जन-जन तक ले जा रही है. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधी मिथिलेश प्रसाद ने सिविल कोर्ट परिसर में न्याय सदन के समक्ष जागरूकता जत्था को संबोधित करते हुए कही. पीडीजे ने हरी झंडी दिखा कर जत्था का रवाना किया. उन्होंने कहा कि गरीब हो या लाचार, असमर्थ हो या अशिक्षित, सभी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार व इसकी टीम तैयार है.
प्रधान जिला जज ने कहा कि संविधान के तहत दिये गये अधिकार व कर्तव्यों के अनुसार यह अभियान चलाया गया है, जो पूरे जिले में सौ दिनों तक चलेगा. इस अभियान में पारा लीगल वोलेंटीयर व पैनल लॉयर की गठित टीम जागरूकता का संदेश पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर एक भी घर न्याय से वंचित नहीं रहेगा. इस अवसर पर प्रभारी एसपी सुजाता कुमारी वीणापाणी मौजूद थीं.
निकाली गयी रैली
रिमांड लॉयर, पैनल लॉयर व पीएलवी कतारबद्ध होकर न्याय सदन कचहरी परिसर से निकले. पश्चात जागरूकता नारों के साथ बाइपास, आंबेडकर चौक आदि जगहों से होकर न्याय सदन वापस पहुंचे. जत्था में सभी जागरूकता संदेशों की तख्तियां लगाये थे. न्याय सदन में पीएलवी बुकलेट लेकर गांव की ओर रवाना हो गये.
समारोह में ये थे मौजूद
जागरूकता जत्था रवाना करने के अवसर पर प्रधान जिला जज के अलावा फैमिली कोर्ट के जज निकेश कुमार सिन्हा, सेशन जज एक अजीत कुमार, दो कृष्ण कुमार, तीन विजय कुमार, चार लोलार्क दुबे, पांच रवि रंजन, छह मो नसीरूद्दीन, सीजेएम कुमार क्रांति प्रसाद, एसीजेएम अजय कुमार सिंह, डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार अभिषेक प्रसाद, सब जज सचिंद्र विरूआ, वैशाली श्रीवास्तव, एसडीजेएम विमल जॉनसन करकेटा, जेएम तनवी, एबी मिंज, अंजु कुमारी मिंज, अनामिका किस्कू के अलावा रिमांड अधिवक्ता एफ मरीक, रिटेनर लॉयर संजय कुमार मिश्र, निलांजन गांगुली समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement