मधुपुर : मध्य प्रदेश की भोपाल साइबर सेल की पुलिस टीम ने लेड़वा में छापेमारी कर दो साइबर अपराध के आरोपितों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि दोनों आरोपितों ने भोपाल में अलग-अलग लोगों को फोन कर एटीएम का पिन नंबर हासिल कर उससे पैसे की निकासी कर ली. अनुसंधान के क्रम में आरोपितों […]
मधुपुर : मध्य प्रदेश की भोपाल साइबर सेल की पुलिस टीम ने लेड़वा में छापेमारी कर दो साइबर अपराध के आरोपितों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि दोनों आरोपितों ने भोपाल में अलग-अलग लोगों को फोन कर एटीएम का पिन नंबर हासिल कर उससे पैसे की निकासी कर ली. अनुसंधान के क्रम में आरोपितों की पहचान मधुपुर के लेड़वा निवासी के रूप में की गयी.
भोपाल पुलिस टीम मामले में नीतीश दास उर्फ सुजीत और सुनील दास को गिरफ्तार कर अपने साथ भोपाल ले गयी. वहीं एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के पुनसिया से साइबर अपराधी के संदेह में हिरासत में लिये गये व्यक्ति से मधुपुर पुलिस पूछताछ कर रही है.
एक दर्जन गांवो को पुलिस ने किया चिह्नित
मधुपुर क्षेत्र में साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब जोर-शोर से लग गयी है. इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि अत्यधिक प्रभावित एक दर्जन गांवों का चयन कर अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. चिह्नित करने के बाद इन अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर गिरफ्तारी की जायेगी. साथ ही साइबर अपराध के द्वारा कमाया गयी अकूत संपत्ति की जब्ती के लिए ईडी को लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में रूपाबाद, झिलुवा, माधोपुर, गौनेया, चरपा, लेड़वा, दारवे, बारा जैसे गांवों को चिह्नित कर पुलिस काम कर रही है.