आदिवासी छात्रों के शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए छात्रावास समेत प्रत्येक जिले में एकलव्य मॉडल स्कृल खाेले जा रहे हैं, इस मॉडल स्कूल में प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सारी सुविधाएं रहेंगी. प्रत्येक एकलव्य स्कूल में 12 करोड़ रूपये केंद्र सरकार दे रही है, गुजरात के तर्ज पर राज्य सरकारें इसमें अतिरिक्त राशि खर्च कर और भी बेहतर सुविधा दे सकती है. पीपीपी मॉडल पर एकलव्य स्कूल चलाया जायेगा.
Advertisement
केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा, राज्य के प्रत्येक जिला में बनेगा मॉडल एकलव्य विद्यालय
देवघर. केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय आदिवासियों की शिक्षा व स्वावलंबन के प्रति गंभीर है. उक्त बातें जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने देवघर में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि संताल परगना समेत पूरे देश में आदिवासियों के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाबलंबन समेत कई प्रकार की योजनाएं केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय राज्य सरकार […]
देवघर. केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय आदिवासियों की शिक्षा व स्वावलंबन के प्रति गंभीर है. उक्त बातें जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने देवघर में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि संताल परगना समेत पूरे देश में आदिवासियों के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाबलंबन समेत कई प्रकार की योजनाएं केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय राज्य सरकार के माध्यम से चला रही है.
जनजातीय मंत्रालय में ट्राइबल सब स्पॉन के तहत आदिवासियों के विकास के लिए स्वालबंन की महत्तवपूर्ण योजनाएं है, इसमें मधुपालन, गो पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसी योजनाएं है. आदिवासियों को कृषि कार्य में भी स्वालंबित करना है.
सभी विभाग की जनजातीय से जुड़ी योजना पर निगरानी
श्री भगत ने कहा कि हर विभाग को आदिवासी से जुड़ी योजनाओं पर तेजी व गंभीरता से कार्य करना है, इसकी नियमित निगरानी जनजातीय मंत्रालय कर रही है. हर विभाग को नियमित रूप से योजनाओं का लाभ आदिवासियों को सुनिश्चित कराना है. मंत्रालय भी कौशल विकास के तहत रोजगार से जुड़ी प्रशिक्षण आदिवासियों को दे रही है. श्री भगत बिहार के बौंसी में महायज्ञ में भाग लेने के जा रहे थे, इसी क्रम में वे दुमका रोड स्थित सेवा फाउंडेशन के अाश्रम में रुके व सेवा फाउंडेशन के कार्यों से अवगत होकर सराहना की. इस मौके पर प्रदीप कौशिक जी महाराज, प्रदीप बाजला, पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा, प्रदीप दास आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement