देवघर : शहरी क्षेत्र में बढ़ती सड़क घटनाअों के बाद प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में सुबह छह से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. इसके समय में फेरबदल की मांग को लेकर ट्रक मालिक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसडीअो रामनिवास यादव से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि ट्रकों के शहर में प्रवेश निषेध होने से चावल, आलू व प्याज लदी गाड़ियां घंटों शहर से बाहर रह जाती हैं. ऐसे में जब रात 10 बजे के बाद नो-इंट्री का समय समाप्त होता है, तब ट्रकों से सामान उतारने के लिए बाजार समिति व सिमेंट गोदामों में मजदूर नहीं मिल पाता. इससे एक बार माल पहुंचाने में दो-दो दिन समय लग जाता है.
उन्होंने कहा कि लगातार हो रही दुर्घटनाअों पर लगाम लगा, तो परिवहन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ पुन: समीक्षा बैठक कर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. प्रतिनिधि मंडल में दीपक सिंह, अभिमन्यु सिंह के अलावा दर्जनों की संख्या में ट्रक मालिक शामिल थे.