जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एचीवमेंट सर्वे परीक्षा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड प्रांत के रैंकिंग को तय किया जायेगा. इससे पता चलेगा कि यहां के बच्चों का शैक्षणिक स्थिति क्या है. परीक्षा के सफल आयोजित के लिए कई चरण में में मॉनिटरिंग एवं ऑर्ब्जवर को प्रशिक्षण देने का काम पूरा कर लिया गया है.
परीक्षा की तैयारी की मॉनिटरिंग भी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक संताल परगना दुमका द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा भी तैयार की जानकारी ली जा रही है. साथ ही विभाग निर्देशों के अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना दुमका अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि नेशनल एचीवमेंट सर्वे परीक्षा के लिए कई चरण में प्रशिक्षण देने का काम किया गया है. ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की त्रुटियां नहीं रहे.