14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी का एजेंसी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, प्राथमिकी

देवघर: विलियम्स टाउन रानी कोठी मुहल्ला निवासी मनमोहन प्रसाद ने अरिना होम्स अप्लियांस प्रालि के हेड सेल्स एंड मार्केटिंग कर्मचारी संजय कुमार उर्फ संजय कुमार कर्ण के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. आरोपित पर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया […]

देवघर: विलियम्स टाउन रानी कोठी मुहल्ला निवासी मनमोहन प्रसाद ने अरिना होम्स अप्लियांस प्रालि के हेड सेल्स एंड मार्केटिंग कर्मचारी संजय कुमार उर्फ संजय कुमार कर्ण के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. आरोपित पर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया है.

उक्त राशि मनमोहन ने 11 अगस्त को अपने एसबीआइ एकाउंट के माध्यम से एनइएफटी कर आरोपित को दिया है. जिक्र है कि उसी दिन आरोपित ने डिस्ट्रीब्यूटर्स संबंधित कागजात मेल पर मिलने की बात कही थी व पटना से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली जाने की बात कहते हुए वे उसी दिन जसीडीह से ट्रेन पकड़कर रवाना हो गये थे. दूसरे दिन कागजात संजय के मेल से मिल गया. इसके बाद संजय से फोन पर मनमोहन ने शिकायत किया कि कंपनी के मेल से कागजात भेजने के बजाय खुद के मेल से क्यों दिया. इसपर आरोपित ने कहा था कि उन्हें आजाद इंटरप्राइजेज देवघर के नाम से डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिया, जिसे वह कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

इसके लिये उसने कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव दशरथ सिंह पुरोहित का मोबाइल नंबर 9928872110 दिया, जिस पर मनमोहन ने बात की. इस पर पुरोहित ने जबाव दिया कि टेक्निकल फॉल्ट की वजह से वेब पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप नहीं अपलोड हो सका. पुन: संजय से बात कर मनमोहन ने यह जानकारी दी तो उसने वेब पर नाम आने की बात कहा. इसके बाद उसने उससे दिये रुपये की मांग कर डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से इनकार कर दिया. उधर आरोपित ने भी मनमोहन को रुपया वापस नहीं करने की बात कही. यह भी जिक्र है कि मनमोहन व संजय के बीच मुलाकात राजस्थान के बीकानेर में हुई थी.

वहां मेला में कंपनी का स्टॉल लगा था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 689/17 भादवि की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें