11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोखेता व धावाटांड़ से किया कई योजनाओं का शुभारंभ

सारवां: जरमुंडी विधायक बादल ने सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड की जनता को कई योजनाओं का तोहफा दिया. एक करोड़ 54 लाख नब्बे हजार दो सौ की लागत से पथ निर्माण का शिलान्यास नोखेता एवं धावाटांड़ गांव से किया. विधायक द्वारा भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर विधायक बादल ने बताया सोनारायठाढ़ी प्रखंड के सबैजोर […]

सारवां: जरमुंडी विधायक बादल ने सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड की जनता को कई योजनाओं का तोहफा दिया. एक करोड़ 54 लाख नब्बे हजार दो सौ की लागत से पथ निर्माण का शिलान्यास नोखेता एवं धावाटांड़ गांव से किया. विधायक द्वारा भूमि पूजन किया गया.

इस अवसर पर विधायक बादल ने बताया सोनारायठाढ़ी प्रखंड के सबैजोर बेहराजाल जोरिया पर पुल, तिलकपुर प्लस-टू उच्च विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण, देवपहरी गांव में 750 फीट नाला का निर्माण, मानजोर में ढक्कन सहित नाला का निर्माण, कुशमाहा मेघलाल यादव के घर से आरइओ पथ तक पीसीसी, बेहराटांड़ के पूरब पीसीसी रोड में पुलिया निर्माण, गार्डवाल निर्माण, पुलिया के दोनों तरफ पीसीसी, दोंदिया के बीच सड़क में 150 फीट पथ निर्माण, नाला निर्माण, चितरपोखरा से हिरना तक पीसीसी, सबैजोर बेहराजाल जोरिया पर पुल निर्माण, सारवां प्रखंड में गोलाबाजार डाकघर से पांचुडीह काली मंदिर के आगे तक नाला निर्माण, दुखिया मंदिर के पास विवाह भवन का निर्माण दो तल्ला, सारवां बाजार में ढक्कन सहित नाला निर्माण 2200 फीट, मघलाडीह में ढक्कन सहित नाला निर्माण 1600 फीट, मंझीलाडीह में दुर्गा मंदिर से पुलिया तक ढक्कन सहित नाला निर्माण जमुवा शिव मंदिर से जमुवा मनसा मंदिर तक 1000 फीट पीसीसी, जिरुलिया ईश्वरचंद्र मिश्रा के घर से मध्य विद्यालय तक 1000 फीट पीसीसी, ग्राम बेला में 1000 फीट पीसीसी, डकाय के मानजोरी में ढक्कन सहित नाला निर्माण, कुरुमटांड़ से भेड़वा पुलिया तक ह्यूम पाइप के साथ नाला का निर्माण कराया जाएगा.

कहा अगले सप्ताह एक करोड़ दो लाख की लागत से लखेरिया मोड़ देवपहरी पथ का शिलान्यास किया जायेगा. मौके पर रजिया खातून, ममता देवी, चिरंजीव यादव, मुबारक, एसडीओ एतवारी मंडल, जेई निहार रंजन, राजकुमार यादव, दीपक झा, राजकुमार यादव, सुबोध यादव, अनिल राउत, अनिल मंडल, नंदू यादव, रंजीत यादव, प्रमोद यादव, पंसस ज्ञानचंद राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें