इसलिए अब हर जिले में एक सड़क सुरक्षा नीति बनेगी और उसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा सांसदों को दिया जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हर जिले में जिला सड़क सुरक्षा समिति का गठन करने का निर्देश दिया है. साथ ही संबंधित जिले के सांसदों को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस आशय की अधिसूचना मंत्रालय ने जारी कर दिया है. इसी अधिसूचना के तहत देवघर और गोड्डा जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सांसद निशिकांत दुबे बनाये गये हैं.
गोड्डा सांसद श्री दुबे ने मंत्रालय से पत्र मिलते ही देवघर और गोड्डा जिले के डीसी को निर्देश जिया है कि जिले में दुर्घटना का क्षेत्र चिन्हित करें, नो इंट्री, ओवर लोडिंग, स्कूल के समय की कार्य योजना बनायें. इस समिति के गठन और क्रियान्वयन से जिले में ट्रैफिक पुलिस व परिवहन कार्यालय के भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा. गोड्डा सांसद ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अहम जिम्मेवारी देने के लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार प्रकट किया है.