22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से मुजफ्फरपुर के श्रद्धालु की मौत

देवघरः बुधवार को अहले सुबह शिवगंगा में डूबने से मुजफ्फरपुर के एक श्रद्धालु की मौत हो गयी. श्रद्धालु का नाम अरूण ठाकुर उर्फ रॉकी (28) पिता शिवचंद्र ठाकुर है. वह मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थानांतर्गत सिंहोपुरा का रहने वाला बताया जाता है. इस संबंध में रॉकी की सास ममता देवी, पति संजय मिश्र ने पुलिस […]

देवघरः बुधवार को अहले सुबह शिवगंगा में डूबने से मुजफ्फरपुर के एक श्रद्धालु की मौत हो गयी. श्रद्धालु का नाम अरूण ठाकुर उर्फ रॉकी (28) पिता शिवचंद्र ठाकुर है. वह मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थानांतर्गत सिंहोपुरा का रहने वाला बताया जाता है. इस संबंध में रॉकी की सास ममता देवी, पति संजय मिश्र ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा कि दो माह पूर्व उनकी बेटी नेहा से अरूण की शादी हुई थी.

बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लेने व बेटे दीपांकर (रॉकी का साला) के मुंडन के लिए परिवार के सदस्य आज सुबह देवघर पहुंचे. सुबह 6.30 बजे सभी लोग शिवगंगा तट पर पहुंचकर स्नानादि कार्यक्रम में व्यस्त हो गये. सभी लोग बारी-बारी से स्नान कर निकल गये. इसी क्रम में दामाद रॉकी उर्फ अरूण दोबारा डुबकी लगाने की बात कह कर पानी में गये.

मगर थोड़ी देर तक जब वह बाहर नहीं निकले तो हो-हल्ला मचा. यह सुन कर आसपास के लोग जुट गये. खोजबीन कर अरूण को निकाला गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक जांच की प्रक्रिया पूरी कर ब्रॉट डेड घोषित कर दिया. परिजनों का क्रंदन सुन पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें