वहीं माैत के दूसरे दिन बीडीओ के छुट्टी पर चले जाने को लेकर मंत्री नाराज िदखे. मृतक के परिजनों ने बीडीओ पर धमकाने का आरोप लगाते हुए राशन कार्ड ले जाने की बात कही. पूरे मामले को लेकर भगवानपुर गांव राजनीति का केंद्र भी बना रहा. खबर छपने के दूसरे दिन सत्ता पक्ष व विपक्ष के लोगों का जमावड़ा रहा. उधर डीलर ने सितंबर माह तक अनाज देने की बात कही तो मृतक की बेटी मालोदी का कहना है कि अंगूठा का निशान लेकर भी राशन नहीं दिया गया था. इस बीच दोपहर में रूपलाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Advertisement
वृद्धावस्था व बीमारी काे बताया मौत की वजह
देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित भगवानपुर गांव निवासी रूपलाल मरांडी की मौत के बाद सरकार व जिला प्रशासन मंगलवार को हरकत में आया. श्रम मंत्री राज पलिवार व विधायक नारायण दास गांव पहुंचे. श्रम मंत्री ने सीओ को रूपलाल के परिवार को मदद करने का निर्देश दिया. वहीं डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने डीडीडी जन्मेजय ठाकुर […]
देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित भगवानपुर गांव निवासी रूपलाल मरांडी की मौत के बाद सरकार व जिला प्रशासन मंगलवार को हरकत में आया. श्रम मंत्री राज पलिवार व विधायक नारायण दास गांव पहुंचे. श्रम मंत्री ने सीओ को रूपलाल के परिवार को मदद करने का निर्देश दिया. वहीं डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने डीडीडी जन्मेजय ठाकुर के नेतृत्व में जांच कमेटी बनायी. जांच टीम ने डॉक्टर व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी. डीसी ने जांच रिपोर्ट पर बताया कि रूपलाल की मौत वृद्धावस्था व बीमारी के कारण हुई है.
बीडीओ पर परिजनों को धमकाने का आरोप : गांव पहुंचे श्रम मंत्री राज पलिवार ने सीओ को रूपलाल के परिवार को मदद करने का निर्देश दिया. मृतक के परिजनों ने मंत्री को बताया कि बीडीओ ने उनका राशन कार्ड ले लिया और डराया-धमकाया. इसके बाद मंत्री ने मोहनपुर बीडीओ को तलब किया, पर वह छुट्टी पर चले गये थे. मंत्री राज पलिवार ने बीडीओ से फोन पर बात की. कहा कि आपके एरिया में मौत हुई है और आप छुट्टी पर चले गये. परिजनों ने कहा कि मौत की खबर सुनने के बाद सोमवार शाम बीडीओ आये थे. आधा बोरा चावल रख दिया. उन लोगों को धमकाया और राशन कार्ड लेकर चले गये. घर में दो दिन से खाने को कुछ भी नहीं था. रूपलाल की बेटी मालोदी मरांडी ने कहा : राशन कार्ड लेकर डीलर के पास जाते थे, तो वह कहता था कि तुम्हारे अंगूठे का निशान मैच नहीं कर रहा, इसलिए राशन नहीं मिलेगा. दो माह से राशन का चावल नहीं मिला.
ग्रामीणों ने श्रम मंत्री से कहा : ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि रूपलाल का पैर टूटा था. इस कारण वह काम नहीं कर पाता था. बेटी मालोदी ही दिहाड़ी मजदूरी करती थी. उसकी स्थिति काफी खराब है. परिवार को कोई सदस्य दो दिन से खाने को कुछ भी नहीं रहने की जानकारी न मुखिया को दी और न ही अगल-बगल को दी.
झामुमो लाश पर राजनीति कर रहा है : पलिवार
श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि रूप लाल की मौत दुखद है. परिवार के लोग कह रहे हैं कि दो दिनों से उसने कुछ नहीं खाया, भूख के कारण उनकी मौत हो गयी. वहीं गांव वालों का कहना है कि उसका पैर टूट गया था, इस कारण वह बेड पर था. उसे दो माह से राशन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. झामुमो के कुछ लोग लाश पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाश पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस मामले की जांच करवायी जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा कार्रवाई होगी.
सड़े सिस्टम ने ली रूपलाल की जान : भोक्ता
पूर्व स्पीकर सह झामुमो के वरीय नेता शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि मोमेंटम झारखंड ने रूपलाल को मार दिया. डीलर ने इसलिए राशन नहीं दिया क्योंकि उसका अंगूठा मैच नहीं कर रहा था. सरकार से सड़े सिस्टम के कारण रूपलाल की मौत हुई है. इसलिए मामले में बीडीओ और डीलर पर सरकार कड़ी कार्रवाई करे और शोक संतप्त परिवार को 10 लाख मुआवजा दे.
अनाज की अनुपलब्धता मौत का कारण नहीं
डीडीसी की जांच रिपोर्ट के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच के प्रथम दृष्टया जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार रूपलाल बीमार था. उसकी दोनों पैर की कुल्हियां खिसक गयी थी. उसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था. उसकी करीब 75 वर्ष उम्र थी. डॉक्टरों व ग्रामीणों के अनुसार, उसमें रूपलाल की मौत प्राकृतिक रूप से बीमारी व वृद्धावस्था के कारण हुई है. मौत का कारण अनाज की अनुपलब्धता नहीं है. हालांकि पोस्टमार्टम होता तो, ठीक होता. परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए. रूपलाल के राशन पर अनाज प्रत्येक माह सितंबर तक ऑनलाइन मिलता रहा था. इन सब के अलावा यदि अनाज देने में डीलर के स्तर से कोई गलती हुई है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. डीलर मामले की जांच अभी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement