19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: आत्मा शासकीय निकाय की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश, किसानों को डिजिटली साक्षर बनायें

देवघर:समाहरणालय में डीसी सह अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा ने आत्मा शासकीय निकाय की बैठक की. इस बैठक में वर्ष 2016-17 के आत्मा एवं एनएफएसएम के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत जिले के सभी किसानों को डिजिटली साक्षर बनाने […]

देवघर:समाहरणालय में डीसी सह अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा ने आत्मा शासकीय निकाय की बैठक की. इस बैठक में वर्ष 2016-17 के आत्मा एवं एनएफएसएम के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत जिले के सभी किसानों को डिजिटली साक्षर बनाने की दिशा में कार्य करें. डीसी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत से 100-100 एवं प्रत्येक प्रखंड से चार हजार किसानों को साक्षर किया जाना है.
तीन प्रक्रिया से किसानों को बनायें डिजिटली साक्षर : डीसी ने सभी पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों को बताया कि जिले के सभी किसानों को डिजिटली साक्षर बनाने के लिए तीन प्रक्रियाओं का अनुपालन करें. इसके तहत सभी किसानों का निबंधन कराना, सभी पंजीकृत किसानों को सात दिन का कंप्यूटर प्रशिक्षण देना एवं प्रशिक्षण के बाद शत-प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा लेकर उन्हें प्रमाण पत्र देना शामिल है. डीसी ने कहा : किसानों को डिजिटल साक्षर करने के क्रम में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका समाधान प्रखंड स्तर पर ई-मैनेजर, ई-बैंक मैनेजर आदि का सहयोग ले सकते हैं.
स्थापना दिवस पर परिसंपत्ति वितरण की करें तैयारी : 15 नवंबर को झारखंड के स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से परिसंपत्ति का वितरण किया जाना है. इसके लिए कृषि विभाग आमसभा या किसी अन्य माध्यमों से लाभुकों का चयन कर उसकी सूची तैयार कर लें. इसके लिए लाभुकों के चयन में एसएचजी व नाबार्ड की भी मदद ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि किसानों के अच्छी उपज के लिए सिंचाई काफी महत्वपूर्ण है.

इसके लिए नये तालाब का निर्माण, पंपिंग सेट आदि की उपलब्धता जिला कृषि पदाधिकारी सुनिश्चित करें. जिला कृषि पदाधिकारी श्याम नारायण सरस्वती ने बताया झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर किसानों के बीच मिट्टी हेल्थ कार्ड, पंपसेट आदि का वितरण किया जायेगा. वहीं शहर के सौंदर्यीकरण के लिए डीसी ने सड़कों के किनारे सजावटी या फलदार वृक्ष आदि लगाने का निर्देश दिया. बैठक में वर्ष 2017-18 के कार्य प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई और डीसी ने कहा कि सभी प्रस्तावित योजनाओं पर ससमय काम पूरा करवायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें