स्वास्थ्य निदेशक ने वार्ड पार्षद का काफी देर तक सीएस कार्यालय में इंतजार किया. बावजूद वे नहीं पहुंचे, तो मामले में सीएस का पक्ष लेकर वे निकल गये. स्वास्थ्य निदेशक डॉ सिंह ने बताया कि वार्ड पार्षद सुधीर ने सिविल सर्जन डॉ एससी झा के खिलाफ फोन से व लिखित रूप से शिकायत सीएम जनसंवाद में की है. पूर्व में मामले की जांच के लिए आरडीडीएच भी पहुंचे थे.
निदेशक ने कहा कि बुलाने पर भी शिकायतकर्ता वार्ड पार्षद पक्ष रखने नहीं पहुंचे. उनके द्वारा किसी आदमी को भेजा गया था, जिसका पक्ष लेना उचित नहीं समझा. निदेशक ने बताया कि अगर कोई किसी पर आरोप लगाते हैं तो मजबूती से साक्ष्य के साथ जांच में सहयोग करना चाहिए. सीएस पर वार्ड पार्षद ने क्या आरोप लगाये हैं, इस संबंध में उनके द्वारा कुछ जानकारी नहीं दी गयी.