इस लोड की वजह से पिछले दिनों मैन स्विच व मीटर में आग लग गयी थी. इसके साथ ही एक मीटर होने की वजह से पिछले दिनों विकास भवन (डीआरडीए) का बिल एक माह में 4.5 लाख रुपये आ गया था. डीडीसी ने उक्त चारों पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है 15 दिनों के अंदर अाप अपने-अपने ऑफिस का अलग बिजली कनेक्शन व मीटर लगवा लें, नहीं तो उक्त चारों ऑफिस का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा.
Advertisement
अलग बिजली कनेक्शन लें नहीं तो काट दी जायेगी बिजली
देवघर: बिजली बिल के बोझ से आम लोगों के साथ-साथ सरकारी अधिकारी भी परेशान हैं. देवघर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने बढ़ते बिजली बिल से तंग आकर विकास भवन में संचालित चार विभाग के ऑफिस का विद्युत कनेक्शन अलग करने के लिए पत्र जारी कर दिया है. डीडीसी ने 19 सितंबर को पत्रांक 1945 में पत्र […]
देवघर: बिजली बिल के बोझ से आम लोगों के साथ-साथ सरकारी अधिकारी भी परेशान हैं. देवघर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने बढ़ते बिजली बिल से तंग आकर विकास भवन में संचालित चार विभाग के ऑफिस का विद्युत कनेक्शन अलग करने के लिए पत्र जारी कर दिया है. डीडीसी ने 19 सितंबर को पत्रांक 1945 में पत्र जारी कर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी व सामाजिक सुरक्षा काेषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विकास भवन में बिजली का अधिक लोड हो गया है.
डीडीसी की चेतावनी के बाद कार्यालयों में हड़कंप
डीडीसी के इस चेतावनी के बाद उक्त चारों कार्यालयों में हड़कंप मच गया है. डीडीसी ने महज 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. अब 15 दिनों से अधिक समय बीत चुका है. ऐसी परिस्थिति में अलग कनेक्शन नहीं लेने पर कहीं डीडीसी ने बिजली कनेक्शन कटवा दिया, तो कंप्यूटर सहित सभी बिजली उपकरण ठप हो जायेंगे व कार्य प्रभावित हो जायेगा. चारों ऑफिस के पदाधिकारी के समक्ष अब समस्या यह है कि अलग से कनेक्शन लेने से पहले विभाग के उच्चाधिकारी से अनुमति लेनी होगी, क्योंकि मामला वित्तीय से जुड़ा है. अगर अनुमति नहीं लेंगे तो प्रत्येक बिल का भुगतान से संबंधित आवंटन कहां से प्राप्त होगा. पदाधिकारियों में संशय की स्थिति बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement