वहीं साइबर आरोपितों की सूची तैयार कर गलत तरीके से अर्जित संपत्ति जब्त करने की दिशा में कार्रवाई करने, फरार साइबर आरोपितों की गिरफ्तारी व कुर्की आदि करने का निर्देश दिया गया. अपराध समीक्षा बैठक में सितंबर महीने में विभिन्न थाना में दर्ज हुए कांडों की समीक्षा की गयी. इसके बाद लंबित पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, वारंट, कांड, इश्तेहार व कुर्की आदि की जानकारी ली गयी. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, पुराने कांडों, वारंट, कुर्की आदि के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
सभी थाना प्रभारियों को दीवाली, छठ त्योहारों के मद्देनजर इलाके में गश्ती तेज करने व एंटी क्राइम चेकिंग को लेकर वाहनों की लगातार जांच-पड़ताल करने का भी निर्देश दिया. पूर्व के रिकॉर्डेड अपराधियों व संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने को कहा गया. जेल से छूटे अपराधियों की सूची तैयार कर थाना में हाजिरी लगवाने का भी निर्देश दिया गया ताकि इलाके में अपराध पर अंकुश लग सके. इसके अलावे छठ घाटों के निरीक्षण के भी निर्देश दिये गये. क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह नहीं हो, इसको लेकर थाना प्रभारी आमजनों के साथ समन्वय स्थापित रखें. क्राइम मीटिंग में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी समेत अन्य मौजूद थे.