जसीडीह: विभूति सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा के दौरान ट्रॉली बैग चोरी होने की प्राथमिकी जसीडीह थाना में दर्ज करायी गयी है. इसमें कहा गया है कि वाराणसी के भेलपुर थाना अंतर्गत रामापूरम निवासी बज्रकिशोर पासवान ट्रेन नंबर 12334 विभूति सुपरफास्ट ट्रेन से अपने परिवार के साथ वाराणसी स्टेशन से जसीडीह आ रहे थे.
इसी क्रम में दानापुर स्टेशन के समीप उनकी ट्रॉली बैग चोरी हो गयी. बैग में चार हजार नकद, एक जोड़ा पायल, कपड़ा समेत कई अन्य सामान थे. जसीडीह जीआरपी ने मामला दर्ज कर संबंधित थाना को भेज दिया है.

