जसीडीह: ट्रेनों में यात्र करने वाले यात्रियों की सुविधाएं बढ़ायी जायेगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है. उक्त बातें पूर्व रेलवे के जीएम आरके गुप्ता ने शनिवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कर कही. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को लेकर जसीडीह स्टेशन में बनाया जा रहा नया पोर्टिको सावन से पहले तैयार हो जायेगा.
साथ ही स्टेशन परिसर में बन रहे एमएफसी को चार महीने के अंदर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जीएम श्री गुप्ता ने टिकट बुकिंग काउंटर पर अव्यवस्था देख नाराजगी व्यक्त कर रूट लाइनिंग व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. साथ ही पुराना मुसाफिरखाना के जर्जर टीन चदरा को हटा कर नया सीट (रोशनी आने वाला) लगाने का निर्देश दिया. प्लेटफार्म पर की भीड़ को कम करने के लिए समुचित विश्रमालय बनाने का निर्देश विभाग के पदाधिकारी को दिये.
रैंप के सवाल पर जीएम ने कहा कि प्लेटफार्म नंबर एक से दो तक के लिए रैंप का अभी प्रपोजल नहीं है लेकिन इसे देखेंगे. देवघर सुल्तानगंज नई रेल लाइन चालू होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को सभी डिवीजन के डीआरएम आदि के साथ कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की जायेगी. इसके बाद ही सही समय की जानकारी दी जायेगी. देवघर से रांची इंटरसिटी में जल्द कई डब्बा सहित एसी कोच लगाये जाने की बात कही. इस दौरान जीएम श्री गुप्ता ने यात्री प्रतीक्षालय, भोजनालय, टिकट बुकिंग काउंटर, पोर्टिको आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जीएम श्री गुप्ता सैलून से बिंडो निरीक्षण करते हुए आसनसोल चले गये.
निरीक्षण में ये पदाधिकारी थे उपस्थित : मौके पर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम एसएस गहलोत, सीनियर डीइएन कोर्डिनेटर आशीष भारद्वाज, सीनियर डीओएम अविनाश कुमार मिश्र, सीनियर डीसीएम आरडी वाजपेयी, सीनियर डीइएन टू एमके मीणा, सीनियर आरपीएफ कमांडेट अमरेश कुमार, सीनियर डीएसटी मुकेश कुमार मिश्र, एसीएम सुचित कुमार सिन्हा, टीआइ जसीडीह यूके चौधरी, स्टेशन प्रबंधक एके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय, एसआइ मनोज कुमार, सहायक स्टेशन प्रबंधक सुबोध कुमार सिन्हा, टीपी यादव, हेल्थ इंस्पेक्टर डीके गोप, ओपी मिश्र, एके ओझा, एके पंडित. संजय कुमार, राजेश कुमार, त्रिपुरारी चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे.