साफ-सफाई के अभाव में संस्थान परिसर में जंगल-झाड़ उग आये हैं. छात्राएं दिन तो गुजर लेती हैं, लेकिन रात में काफी डरी-सहमी रहती हैं. कैंपस की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी है, लेकिन इसकी ऊंचाई कम होने के कारण कैंपस असुरक्षित रहता है. कैंपस की सुरक्षा के लिए कोई नाइट गार्ड तक नहीं है. यहां छात्राओं को दो वर्षीय डीएलएड कोर्स कराया जाता है. वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 13-15 व 14-16 के तहत क्रमश: 33 व 34 छात्राएं अध्ययनरत हैं.
Advertisement
विडंबना: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का हाल, शिक्षकों को तैयार करने वाला संस्थान खुद बदहाल
देवघर : शिक्षकों को तैयार करने वाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जसीडीह खुद बदहाल है. संस्थान के वर्ग कक्ष, हॉस्टल सहित कैंपस में स्थित प्राचार्य क्वार्टर व स्टॉफ क्वार्टर जीण-शीर्ण अवस्था में है. जर्जर क्वार्टर की वजह से प्राचार्य सहित स्टाफ संस्थान के कैंपस में नहीं रहते हैं. हॉस्टल भी बदहाल हो गया […]
देवघर : शिक्षकों को तैयार करने वाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जसीडीह खुद बदहाल है. संस्थान के वर्ग कक्ष, हॉस्टल सहित कैंपस में स्थित प्राचार्य क्वार्टर व स्टॉफ क्वार्टर जीण-शीर्ण अवस्था में है. जर्जर क्वार्टर की वजह से प्राचार्य सहित स्टाफ संस्थान के कैंपस में नहीं रहते हैं. हॉस्टल भी बदहाल हो गया है.
शिक्षण संस्थान के सूत्रों की मानें तो कक्षा के लिए चार कमरे तथा हॉस्टल में 16 कमरे हैं, लेकिन सभी जर्जर हैं. निदेशालय के निर्देशानुसार कैंपस में अंतिम बार वर्ष 07-08 में जीर्णोद्धार का काम हुआ था. जीर्णोद्धार के कार्य की प्रोपर मॉनिटरिंग नहीं किया गया. नतीजा जीर्णोद्धार के बाद भी संस्थान का भवन असुरक्षित है.
लड़कियां खुद करती हैं भोजन का इंतजाम
प्रशिक्षण संस्थान में स्थित हॉस्टल में रह रही लड़कियां भोजन का इंतजाम खुद करती हैं. डॉयट प्रशासन की ओर से भोजन के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. लड़कियां खुद आपस में खाद्य सामग्रियों का इंतजाम कर भोजन पकाती हैं.
प्रभारी प्राचार्य ने कहा
दो शैक्षणिक सत्र की 67 छात्राएं कैंपस में पढ़ाई कर रही है. क्लास रूम, हॉस्टल व क्वार्टर की हालत काफी जर्जर है. जीर्णोद्धार का काम अंतिम बार वर्ष 2007-08 में हुआ था.
– इंद्राणी झा, प्रभारी प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement