21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने पसंदीदा पंडाल को करें वोट

देवघर. प्रभात खबर द्वारा श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. निर्णायक मंडली ने 27 सितंबर को 18 पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. िनरीक्षण आज भी जारी रहेगा. प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी रखी गयी है. इसमें बेस्ट लाइटिंग, बेस्ट पंडाल, बेस्ट डेकोरेशन, बेस्ट मूर्ति, बेस्ट ओवर ऑल के अलावा पॉलिथीन मुक्त पंडाल […]

देवघर. प्रभात खबर द्वारा श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. निर्णायक मंडली ने 27 सितंबर को 18 पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. िनरीक्षण आज भी जारी रहेगा. प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी रखी गयी है.
इसमें बेस्ट लाइटिंग, बेस्ट पंडाल, बेस्ट डेकोरेशन, बेस्ट मूर्ति, बेस्ट ओवर ऑल के अलावा पॉलिथीन मुक्त पंडाल व साफ-सफाई की व्यवस्था को शामिल किया जायेगा. श्रद्धालु भी प्रतियाेगिता में हिस्सा लेकर अपने पसंदीदा पंडाल या मूर्ति के लिए मोबाइल नंबर 7870469181 पर ह्वाट्सअप के जरिये ‘कोड’ मैसेज करके वोट कर सकते हैं.
पूजा समिति के नाम व कोड
नाम स्थान कोड
1. घड़ीदार मंडप- बाबा मंदिर, पूरब दरबाजा- DPK01
2. अभया दर्शन, मेघलाल पुरी लेन, मारवाड़ी कांवर संघ के सामने- DPK02
3. श्यामा चरण मिश्र लेन दुर्गा मंडप, पूरब दरवाजा के सामने गली में- DPK03
4. हरदला कुंड- हरदला कुंड मुहल्ला- DPK04
5. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, चिरुडीह, देवघर-रिखिया रोड- DPK05
6. बिलासी बरगाछ पूजा समिति- बिलासी मुख्य रोड- DPK06
7. श्रीकृष्णापुरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति- विलियम्स टाउन, श्रीकृष्ष्णापुरी- DPK07
8. महास्वास्तिका दुर्गा पूजा समिति सतसंग, सतसंग नगर- DPK08
9. सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति, धोबी टोला- DPK09
10. झौंसागढ़ी पूजा समिति गौशाला- देवघर-दुमका रोड- DPK10
11. जय हिंद क्लब- होटल रिलेक्स के समीप, कास्टर टाउन- DPK11
12. बड़ा बाजार दुर्गा पूजा समिति, आरएल सर्राफ रोड- DPK12
13. बेला बागान बालक संघ- बेला बागान दुर्गा मंडप, बेला बगान- DPK13
14. बिलासी टाउन क्लब, बीच बिलासी, बिलासी मुख्य सड़क- DPK14
15. बिलासी दुर्गा पूजा समिति, ऊपर बिलासी, बिलासी मुख्य सड़क- DPK15
16. संगम सेवक समाज-बमबम बाबा पथ, मातृ मंदिर स्कूल के सामने- DPK16
17. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, संस्कृत पाठशाला, लक्ष्मीपुर चौक- DPK17
18. शिवगंगा दुर्गा पूजा सेवा समिति- शिवगंगा, पश्चिमी तट- DPK18
19. सार्वजनिक वैष्ष्णवी शारदा कन्या पाठशाला, कानू टोला, णेश मार्केट के पास- DPK19
20. विजय मार्टिन दुर्गा पूजा समिति- पं बीएन झा पथ, हिंदी विद्यापीठ के बगल में- DPK20
21. सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति- बैद्यनाथधाम स्टेशन राेड- DPK21
22. मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति- करनीबाग देवघर DPK22
23. बैचलर ग्रुप, बसंती मंडप, पं बीएन झा पथ,देवघर DPK23
24. वार्ड 26 नवाडीह दुर्गा पूजा समिति- नवाडीह, प्रोफेसर कॉलोनी के सामने- ्DPK24
25. रामपुर पुनसिया सेवक समाज – रामपुर रेलवे पुल, देवघर DPK25
26. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बरनवाल धर्मशाला-कचहरी रोड- DPK26
27 सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति, आरएल सर्राफ स्कूल परिसर – DPK27
28. कल्याणपुर दुर्गापूजा समिति : कल्याणपुर, देवघर DPK28
29. बैजनाथपुर दुर्गापूजा समिति : बैजनाथपुर, देवघर DPK29
30. सनराइज द्वारिका एकेडमी के सामने : बैजनाथपुर, देवघर DPK30
31. बरियाबांधी दुर्गापूजा : बरियाबांधी, देवघर DPK31
32. कार्तिकेय प्लाजा के बगल में बाजला चौक, देवघर DPK32
33. पुरनदाहा चौक, काली मंदिर पुरनदाहा, देवघर DPK33
34. सार्वजनिक पूजा समिति, बरमसिया ,देवघर DPK34
35. जगदंबा आश्रम : देवघर DPK 35
36. नवदुर्गा मंदिर : देवसंघ DPK 36

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें