मधुपुर: शहर समेत आसपास के इलाको में इन दिनों विद्युत उपभोक्ताओं को ऊर्जा मित्रों के माध्यम से ऑन द स्पॉट विद्युत विपत्र निर्गत किया जा रहा है. नये सिरे से बिजली के मीटर की जांच के बाद विपत्र दिया जा रहा है.
वर्तमान में तकरीबन 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं को पूर्व के मुकाबले चार से पांच गुणा बढ़ा कर विपत्र दिया जा रहा है. जिससे बिजली उपभोक्ता परेशान है और राजस्व उगाही पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है. पूर्व की भांति फिलहाल काफी काम राजस्व मिल रहा है. बताया जाता है कि चांदमारी मोहल्ले के मानिक दास ने बीपीएल कोटे के तहत पूर्व में बिजली कनेक्शन लिया था. जिसका सौ रुपये प्रतिमाह औसतन बिल आता था. अचानक उन्हें तीन महीनों का बिल 22 हजार 987 रूपये मिले हैं. जिसके कारण परिवार सकते में है.