9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन-भादो दोनों मेले बीते, स्कूल भवन में अब भी जमी है पुलिस बरामदे पर बैठ कर पढ़ते हैं छात्र-छात्राएं

देवघर : राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरमसिया में अब भी पुलिस बल का ठहराव है. इससे विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित है. यहां के छात्र-छात्राओं को स्कूल के बरामदे पर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है. धूप व बारिश में छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. छात्रों को मध्याह्न भोजन में भी परेशानी […]

देवघर : राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरमसिया में अब भी पुलिस बल का ठहराव है. इससे विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित है. यहां के छात्र-छात्राओं को स्कूल के बरामदे पर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है. धूप व बारिश में छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. छात्रों को मध्याह्न भोजन में भी परेशानी हो रही है. विद्यालय कैंपस में सफाई का अभाव है.

जहां-तहां कूड़ा-कचरा बिखरा पड़ा है. इससे पहले श्रावणी मेला खत्म होने के साथ ही 16 अगस्त से विद्यालय खुल गया. लेकिन, पुलिस-प्रशासन के निर्देश पर अस्थायी ओपी का संचालन किया जाता रहा. अब भी पुलिस जवानों का स्कूल भवन पर कब्जा बरकरार है. कुछ दिन पूर्व विद्यालय के निचले तल्ले का एक हॉल खाली हुआ. उसका उपयोग पठन-पाठन में किया जा रहा है. विद्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो कक्षा आठवीं तक में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 463 है. औसतन हर दिन 300 से 350 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति होती है. विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की संख्या सात है.

कहती हैं प्रभारी
विभागीय पत्र के आलोक में विद्यालय भवन का अधिग्रहण 15 अगस्त तक किया गया था. फिर प्रशासनिक स्तर के एक पत्र के माध्यम से विद्यालय का अधिग्रहण किया गया है. एक हॉल व बरामदा पर ही बच्चों को पढ़ाई करनी पड़ रही है. काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी भी विभाग के दी गयी है.’
– आशा कुमारी, प्रभारी, मध्य विद्यालय बरमसिया
कहती हैं एसपी
‘भादो मेले में अस्थायी ओपी के लिए विद्यालय भवन का अधिग्रहण 09.09.2017 तक डीसी के स्तर से किया गया था. इस बारे में डीसी ही कुछ बता सकते हैं.’
– ए विजयालक्ष्मी, एसपी देवघर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel