देवघर : सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने कुपोषण उपचार केंद्र (एमटी सेंटर) की प्रभारी एएनएम सीता कुमारी सहित एएनएम लीना कुमारी, आशा कुमारी, बिंदु कुमारी, ललिता कुमारी व सफाईकर्मी रुपा कुमारी से स्पष्टीकरण किया है. दो दिनों के अंदर डीएस ने उक्त सभी एएनएम व सफाईकर्मी से जवाब मांगा है.
उक्त स्पष्टीकरण से संबंधित पत्र में डीएस ने जिक्र किया है कि प्रभात खबर में प्रकाशित कुव्यवस्था का शिकार एमटी सेंटर से जानकारी हुई है कि वहां भरती बच्चे का कुछ दिन इलाजरत रह कर बगैर डिस्चार्ज के परिजन उन्हें ले जाते हैं. इसकी जानकारी एमटीसी प्रभारी डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन को भी नहीं दी जाती है. वहीं सफाईकर्मी के रहते एमटी सेंटर में किस परिस्थिति में बेड के नीचे गंदगी थी, इस पर भी जवाब मांगा गया है.