देवघर: मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में ऑनलाइन दर्ज कराये गये शिकायतों के निष्पादन में देवघर के अधिकांश पदाधिकारी गंभीरता नहीं दिखाते हैं. शायद यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जतायी है. शिकायतों के निष्पादन में देरी करने वाले 16 पदाधिकारियों से डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शो-कॉज पूछा है. जिन विभाग के पदाधिकारियों […]
देवघर: मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में ऑनलाइन दर्ज कराये गये शिकायतों के निष्पादन में देवघर के अधिकांश पदाधिकारी गंभीरता नहीं दिखाते हैं. शायद यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जतायी है. शिकायतों के निष्पादन में देरी करने वाले 16 पदाधिकारियों से डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शो-कॉज पूछा है.
जिन विभाग के पदाधिकारियों से शो-कॉज पूछा गया है, उसमें नगर निगम के सीइओ, डीएसओ, डीएसइ, डीइओ, डीएसडब्ल्यूओ, देवीपुर बीडीओ, मारगोमुंडा सीओ, देवघर सीओ, सानोरायठाढ़ी बीडीओ, सारठ सीओ, करौं सीओ, विद्युत विभाग के इइ समेत देवघर व मधुपुर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के नाम शामिल हैं. डीसी द्वारा भेजे गये शो-कॉज में कहा गया है कि जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की समीक्षा प्रत्येक महीने के अंत में मुख्यमंत्री से सीधी बात होती है, प्राय: पदाधिकारियों द्वारा जनसंवाद को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. ई-मेल, एसएमएस व्हाट्सएप करने के बावजूद निष्पादन रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड नहीं किया जाता है.
संबंधित पदाधिकारी भी जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि जनसंवाद शिकायतों को पदाधिकारियों के स्तर से संवेदनशीला से नहीं लिया जाता है. कार्य की लापरवाही की वजह से देवघर जिला जनसंवाद में 20वें स्थान पर पहुंच गया है. डीसी ने 72 घंटे के अंदर शिकायतों का निष्पादन कर स्पष्टीकरण मांगा है.
किनके पास कितनी शिकायतें लंबित
नगर आयुक्त 33
डीएसइ 33
सारठ सीओ 39
डीएसओ 07
डीइओ 08
इइ विद्युत 12
इइ पीएचइडी देवघर 12
इइ पीएचइडी मधुपुर 08
सीएस 07
डीएसडब्ल्यूओ 07
देवीपुर बीडीओ 08
मारगोमुंडा सीओ 07
देवघर सीओ 10
सोनारायठाढ़ी बीडीओ 05
करौं सीओ 09
केस स्टडी
नहीं बनी सड़क
देवीपुर प्रखंड के रामूडीह गांव निवासी मुन्ना कुमार कुशवाहा ने सार्वजनिक समस्या रखते हुए गांव में सड़क नहीं रहने पर उचित मंडल के घर से राजेंद्र मंडल के घर तक पक्की सड़क बनाने की मांग रखी थी. कई बार जनता दरबार समेत अन्य कार्यालय में आवेदन दिये जाने के बावजूद सड़क नहीं बनने पर मुन्ना ने नौ अगस्त 2016 में मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में हुई समीक्षा के बाद डीडीसी ने देवीपुर बीडीओ को 14वें वित्त आयोग से ग्राम सभा के जरिये रामूडीह गांव में सड़क बनवाने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए मुखिया व पंचायत सचिव को भी कहा गया, लेकिन एक वर्ष बाद भी अनुपालन नहीं हुआ. सड़क अब तक नहीं बन पायी. डीडीसी ने अपने पत्र में सड़क को जनहित में उपयोगी बताया है. बावजूद पहल नहीं हुई. मुन्ना ने कहा कि अब जनसंवाद से भी विश्वास उठने लगा है.