सारठ: सारठ एसबीआइ में कार्यरत फिल्ड ऑफिसर मुकेश कुमार के खाते से भी साइबर ठगों ने राशि निकाल ली है. इस संबंध में गुरुवार को फिल्ड ऑफिसर मुकेश कुमार ने सारठ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना कांड संख्या -140/17 धारा 419, 420, 466, 468, 66 बीसीआइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि मुकेश कुमार ने लिखित शिकायत की है कि उनके खाते से 14 हजार की निकासी की मैसेज मोबाइल पर आया.
इसके बाद बैंक डिटेल निकालने पर पता चला कि साइबर अपराधियों ने उनके खाते से राशि उड़ा लिया है. प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि ओटीपी की मांग कोई नहीं किया, सीधे उनके खाते से राशि निकासी की मैसेज आया. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
