बगैर एनओसी के खोला गया था कंपनी का ऑफिस
Advertisement
पुलिस ने बंद कराया मोरल ग्रुप का कार्यालय
बगैर एनओसी के खोला गया था कंपनी का ऑफिस जिले से अनुमति नहीं मिलने तक कार्यालय बंद रखने का निर्देश मधुपुर : राजबाड़ी रोड में इसी सप्ताह खोले गये मोरल ग्रुप ऑफ कंपनी के कार्यालय को पुलिस ने शनिवार को बंद करा दिया. दो दिन पूर्व ही कार्यालय का उदघाटन किया गया था. कार्यालय खुलने […]
जिले से अनुमति नहीं मिलने तक कार्यालय बंद रखने का निर्देश
मधुपुर : राजबाड़ी रोड में इसी सप्ताह खोले गये मोरल ग्रुप ऑफ कंपनी के कार्यालय को पुलिस ने शनिवार को बंद करा दिया. दो दिन पूर्व ही कार्यालय का उदघाटन किया गया था. कार्यालय खुलने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और उनसे कार्यालय चलाने के संबंधित दस्तावेज लेकर थाना पहुंचने का निर्देश दिया. थाना में सभी दस्तावेज देखने के बाद इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि कार्यालय चलाने की जिला से किसी भी तरह की अनुमति नहीं है. उन्होंने अविलंब कार्यालय बंद करने का निर्देश दिया व कहा कि ऐसा नहीं करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके बाद कार्यालय बंद कर दिया गया.
इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि उपायुक्त या पुलिस अधीक्षक से किसी भी प्रकार की एनओसी कार्यालय चलाने के लिए नहीं है. पूर्व में भी इसी प्रकार के कुछ कंपनियों ने ग्राहकों का करोडो की राशि लूट लिया. पुलिस ने अविलंब मोरल ग्रुप के कार्यालय को बंद करने का आदेश दिया है.
पहले चल रही थी 27 नन बैंिकंग कंपनियां
इससे पूर्व मधुपुर में 27 नन बैंकिंग कंपनियां चल रही थी. जिसमें ग्राहकों के करोड़ों रूपये डूब चुके है. पैसा डूबने की शिकायत के बाद चार वर्ष पूर्व जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी का बैंक खाता फ्रिज कर दिया गया था. सभी के कार्यालय भी सील करते हुए दस्तावेज एसडीओ कार्यालय में जमा कराया गया था. जिसके बाद से ही सभी चीटफंड कंपनियां मधुपुर से गायब हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement