25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती में नुकसान की भरपाई के लिए किसान करायें फसल बीमा: डीसी

खेतों का लिया जायजा, पैक्स अध्यक्षों के साथ की बैठक झूमरबाद व महुआटांड़ में खेती की जानी स्थिति श्री विधि से खेती करने पर दिया जोर देवीपुर : प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को मुख्यालय स्थित प्लस टू विद्यालय में पैक्स अध्यक्ष व कृषक मित्रों के साथ बैठक की. […]

खेतों का लिया जायजा, पैक्स अध्यक्षों के साथ की बैठक

झूमरबाद व महुआटांड़ में खेती की जानी स्थिति
श्री विधि से खेती करने पर दिया जोर
देवीपुर : प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को मुख्यालय स्थित प्लस टू विद्यालय में पैक्स अध्यक्ष व कृषक मित्रों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने पैक्स अध्यक्ष व कृषक मित्रों को केंद्र सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी फसल बीमा का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार ने कृषक मित्र को बताया कि पैक्स से भी फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है. बीमा राशि पैक्स में जमा कर रसीद प्राप्त कर लें. डीसी ने कहा कि 31 जुलाई तक किसानों का फसल बीमा कराना है. केवल नौ दिन शेष बचे हुए हैं. शत प्रतिशत बीमा कराने के लक्ष्य काे हासिल करना है.
डीसी ने जानकारी दी कि यह एक व्यक्तिगत बीमा है. जिसमें खेती किसी भी स्टेज पर कोई नुकसान होने पर बीमा करने वालों को लाभ मिलेगा. इसलिए कृषक मित्र व पैक्स अध्यक्ष की जवाबदेही है कि वे किसानों को प्रोत्साहित करें. पिछले वर्षों से जो भी प्रीमियम की राशि लंबित आ रही है. उसे जल्द से जल्द किसानों के खाता में भेज दिया जायेगा. कई किसानों के खाते में राशि भेज दी गयी है.
डीसी ने झूमरबाद मुखिया से धान राेपनी की जानकारी ली. मुखिया ने कहा कि अभी 40 प्रतिशत ही रोपनी हुई है. इस पर उपायुक्त ने झुमरबाद राजपुरा व महुआटांड़ में हो रहे खेती कार्यों का जायजा लिया. पगडंडी के सहारे खेतों में गये व काम करने वाले किसानों से जानकारी ली. पारंपरिक खेती को छोड़‍कर श्री विधि से खेती करने पर कम पानी में भी अधिक उपज किया जा सकता है.
ये थे मौजूद:इस अवसर पर डीएओ एसएन सरस्वती, बीसीओ राधेश्याम प्रसाद, बीटीएम रामअवधार सिंह, बीएओ महावीर मंडल, पैक्स अध्यक्ष दिनेश कुमार बर्णवाल, श्री प्रसाद वर्मा, सहदेव राय, गणेश मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद राय, शिवराम सिंह, कृषक मित्र मनोज कुमार सिंह, तीरथ राणा, उपेंद्र कुमार, बालेश्वर प्रसाद यादव, नागेंद्र मांझी, कमरुद्दीन अंसारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें