11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिन में महिलाएं मांगती थीं भीख, पुरुष बेचते थे सामान, रेकी कर करते थे चोरी

राज्य भर की पुलिस के नाक में दम कर चुका चड्डीबनियान गिरोह उस वक्त चर्चा में आया जब रांची में एक बड़े ज्वेलरी दुकान में हुई चाेरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. गिरोह के सभी सदस्य चड्डी व बनियान में थे. इस गिरोह ने कई जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया […]

राज्य भर की पुलिस के नाक में दम कर चुका चड्डीबनियान गिरोह उस वक्त चर्चा में आया जब रांची में एक बड़े ज्वेलरी दुकान में हुई चाेरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. गिरोह के सभी सदस्य चड्डी व बनियान में थे. इस गिरोह ने कई जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
मधुपुर/करमाटांड़: चड्डी बनियान गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर रांची के पुनदाग थाना, रेल थाना मधुपुर व स्थानीय थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने प्लेटफार्म संख्या दो से दोपहर में की. गिरोह के सभी सदस्य अप आसनसोल-झाझा इएमयू ट्रेन से मधुपुर में उतर कर रुके हुए थे. इसी गिरोह के अन्य युवकों की गिरफ्तारी रांची पुलिस की दूसरी टीम ने करमाटांड़ से की. ये लोग पिछले तीन दिनों से करमाटांड में ठहरे हुए थे. ये लगातार ट्रेन से विद्यासागर, जसीडीह व देवघर आ-जा रहे थे.

पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर सभी पर नजर रख रही थी. वहीं जामताड़ा जिला पुलिस ने गुरुवार को करमाटांड़ ईदगाह मोड़ से चड्डीबनियान गिरोह के 40 सदस्यों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दो दर्जन से अधिक दूसरे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब 12 लाख के जेवरात बरामद किये हैं. चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही हजारीबाग के डीआइजी भीम सिंह टुडी, रांची के सीनियर एसपी कुलदीप द्विवेदी भी जामताड़ा पहुंचे. जामताड़ा एसपी डॉ जया राय व एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के साथ दोनों वरीय पुलिस पदाधिकारी आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं.

रांची की ज्वेलरी दुकान में की थी बड़ी चोरी
इस गिरोह ने 15 जुलाई को रांची की एक ज्वेलरी दुकान में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इन्होंने रात में दुकान में घुसकर एक किलो सोना, 10 लाख नकद व 17 किलो चांदी की चोरी कर ली थी. सीसीटीवी फुटेज में सभी का चेहरा दिख रहा है. घटना के बाद पुलिस गिरोह पर नजर रखी थी. रोह के सदस्यों ने रांची के कांके के अलावा कोडरमा व रामगढ़ समेत कई जगहों पर डकैती, चोरी व लूट की घटना को अंजाम दिया है. रांची पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन दिनों से पीछे लगी थी.
मधुपुर में पकड़े गये लोगों की हुई पहचान
पकड़े गये सभी आठों लोग मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले हैं. इनकी पहचान अशोक नगर के ओरनदी निवासी सुनील पारदी, खिजड़ाचक निवासी गोविंद, गुना के मुराद निवासी बल्लू, खिजड़ाचक निवासी मंजना, मोरादपुर निवासी रोशनी, अशोक नगर मुद्रभदरा निवासी गौरी बाई, अंजना बाई व सुमती बाई के रूप में की गयी है. करमाटांड से पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान का खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है.
मधुपुर में हुई सामानों की बरामदगी
पुलिस ने इन सभी के पास से करीब 80 हजार नकद, सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट लगा मंगलसूत्र, दो छुरे, पांच मोबाइल, एक कैमरा, चांदी का छह सेट पायल, सोने का 4 पीस बेसर, चांदी की अंगूठी, चांदी के दो सिक्के बरामद किए हैं. इनके अलावा सोने के चार छोटे वॉल, चांदी की छह पीस अंगूठी, चांदी की ताबीज, सोने की नथुनी व कान बाली, चांदी की सिकड़ी, बच्चे का कंगन, पांच बटुआ, दो घड़ी आदि सामान बरामद किया गया. बरामद किये गये सामान का मूल्य नकद समेत तकरीबन तीन लाख बताया जाता है. वहीं करमाटांड में भी कई सामान बरामद किये गये हैं. मौके पर रांची के पुनदाग थाना प्रभारी, मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, रेल थाना प्रभारी शमशेर अली, चितरंजन रेल ओपी प्रभारी एनुल अली, मधुपुर महिला थाने की एसआइ वैजंती कुमारी, आरके शर्मा, मुश्ताक अहमद, जेपी यादव आदि थे.
कई टेंट बनाकर तो कुछ रहते थे भाड़े के मकान में
करमाटांड़ के आजाद नगर से गिरफ्तार चड्डीबनियान गिरोह के लोग दिन में फेरी का कार्य करते थे. गिरोह के लोग करमाटांड़ के आजाद नगर में पिछले दो वर्ष से रह रहे हैं. कोई टेंट लगाकर रहते थे तो कोई भाड़े के मकान में रहता था. ये लगभग दौ सौ की संख्या में रह रहे थे. इनका मुख्य पेशा दिन में फूल एवं बैलून बेचना था. गिरोह के पकड़े गये सदस्यों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. ये लोग दिन में भीख मांगने का काम करते हैं और रात में बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. गिरोह ने पिछले दिनों जामताड़ा में दो चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरोह द्वारा झारखंड के विभिन्न जिला में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. अभी तक पुलिस की चार टीम करमाटांड़ प्रखंड सहित अन्य गांव में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel