देवघर: चुनाव में राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे खर्चो की समीक्षा ऑब्जर्वर अरविंद तिवारी ने शनिवार को किया. इस दौरान चुनावी खर्चो की निगरानी के लिए गठित चारों कोषांगों की समीक्षा हुई.
इस क्रम में ऑबज्र्वर के समक्ष एकाउंटिंग, वीडियोग्राफी, फ्लाइंग स्कवायड व सर्विलांस टीम के कार्यो को प्रस्तुत किया गया.
ऑब्जर्वर ने टीम के कार्यो में संतुष्टि जतायी. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद जिन-जिन राजनैतिक दलों के कार्यक्रम के खर्चो को रिकार्ड किया गया है उसे नोमिनेशन के बाद प्रत्याशियों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. प्रत्याशी फिर तय करेंगे कि इस खर्च का हिसाब पार्टी के खाते में जुड़ेगा या प्रत्याशियों के खर्च में आयेगा.
नोमिनेशन के पहले अगर कोई प्रत्याशी अपने स्टार प्रचारक के साथ कार्यक्रम के मंच में उपस्थिति पाये जायेंगे तो उसका खर्च प्रत्याशी के खाते से जुड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी स्थान पर भोज का आयोजन कर प्रलोभन देने का प्रयास किया जाये तो अविलंब आचार संहिता के दायरे में कार्रवाई करें. राजनैतिक दलों के कार्यक्रम की एक-एक गतिविधि की वीडियोग्राफी करायें. ताकि पाइ-पाइ का हिसाब रखा जायेगा. नोमिनेशन व स्क्रूटनी समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों के साथ बैठक होगी व हिसाब प्रस्तुत किया जायेगा. इस अवसर पर डीडीसी संजय कुमार सिंह समेत सभी सेल के पदाधिकारी शामिल थे.